WWE के 3 बड़े सुपरस्टार्स जो असली नाम से लड़ते हैं और 2 जो दूसरे नाम से लड़ते हैं

WWE में सुपरस्टार्स अपने असली नाम के साथ भी मैच लड़ते हैं
WWE में सुपरस्टार्स अपने असली नाम के साथ भी मैच लड़ते हैं

WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में सुपरस्टार्स को ऐसे नाम दिए जाते हैं जो उनके कैरेक्टर से मेल खाए। इसलिए बहुत कम प्रो रेसलर्स को अपने असली नाम के साथ फाइट करते देखा जाता है। कुछ दशकों पहले सभी रेसलर्स को अलग नाम दिए जाते थे।

इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हल्क होगन (Hulk Hogan) हैं, जिन्होंने काफी समय तक प्रो रेसलिंग यूनिवर्स पर अपना प्रभुत्व कायम रखा था। शायद आज भी आपको ना पता हो कि उनका असली नाम टैरी यूजीन बोलिया है। वहीं द अंडरटेकर (The Undertaker) का नाम मार्क विलियम कैलावे है।

ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें अपने असली नाम से ज्यादा WWE द्वारा दिए गए नाम से पहचान मिली। मगर समय बीतने के साथ रेसलर्स को असली नाम के साथ परफॉर्म करने की अनुमति भी मिलती रही है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो अपने असली नाम के साथ WWE में फाइट करते हैं, वहीं 2 ऐसे जो दूसरे नाम का प्रयोग करते हैं।

WWE दिग्गज जैफ हार्डी - असली नाम के साथ फाइट करते हैं

जैफ हार्डी ने अपने असली नाम को छोटा कर फाइट करनी शुरू की
जैफ हार्डी ने अपने असली नाम को छोटा कर फाइट करनी शुरू की

एक समय था जब जैफ हार्डी ने अपनी उम्र के बारे में झूठ बताकर WWE ट्राईआउट्स में प्रवेश किया था। उनका असली नाम जैफरे नीरो हार्डी है, जिसे छोटा कर उन्होंने जैफ हार्डी का नाम दिया है। उसी तरह उनके रियल लाइफ ब्रदर मैथ्यू मूर हार्डी ने भी अपने नाम को छोटा कर मैट हार्डी किया हुआ है।

WWE ने कुछ साल पहले दोनों भाइयों की टीम 'हार्डी ब्रोज़' पर अपना ट्रेडमार्क फाइल किया था। मगर जैफ का WWE से बाहर भी 'जैफ हार्डी' नाम के साथ फाइट करना दर्शाता है कि उनके जैफ हार्डी नाम पर WWE का कोई कॉपीराइट नहीं है। इसलिए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने खुद अपने नाम को छोटा कर रिंग में परफॉर्म करना शुरू किया था।

बैकी लिंच - दूसरे नाम के साथ फाइट करती हैं

बैकी लिंच का असली नाम रैबेका क्विन है
बैकी लिंच का असली नाम रैबेका क्विन है

बैकी लिंच पिछले कई सालों से WWE विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं। उनका असली नाम रैबेका क्विन है और WWE में आने से पहले वो रैबेका नॉक्स नाम के साथ फाइट करती थीं, लेकिन इसमें उनका आधा नाम असली था। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बैकी ने बताया था कि उन्हें WWE में परफॉर्म करने से पहले नया नाम ढूंढना था। उन्हें क्विन चुलाइन और रॉबिन डाली के नाम का सुझाव दिया गया था, मगर उन्हें दोनों में से कोई भी पसंद नहीं आया।

शायना बैज़लर - असली नाम के साथ फाइट करती हैं

शायना बैज़लर MMA बैकग्राउंड से आती हैं
शायना बैज़लर MMA बैकग्राउंड से आती हैं

WWE में जितने भी सुपरस्टार्स MMA बैकग्राउंड से आए हैं, उनमें से अधिकतर अपने असली नाम के साथ फाइट करते हैं। जैसे मैट रिडल, रोंडा राउजी और इन्हीं में से एक नाम शायना बैज़लर का भी है। उनका असली नाम शायना एंड्रिया बैज़लर है, लेकिन WWE में आने के बाद उन्होंने अपने मिडिल नेम को हटा दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि MMA एथलीट्स प्रो रेसलिंग में आने से पहले ही अपने असली नाम के जरिए पहचान हासिल कर चुके होते हैं।

रोमन रेंस - दूसरे नाम के साथ फाइट करते हैं

रोमन रेंस अनोआ'ई परिवार से संबंध रखते हैं
रोमन रेंस अनोआ'ई परिवार से संबंध रखते हैं

प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में ऐसे कई परिवार हैं, जो कई जनरेशंस से इस इंडस्ट्री को टैलेंटेड रेसलर्स देते आए हैं। इन्हीं में से एक अनोआ'ई परिवार भी है, जिसने इस इंडस्ट्री को द रॉक, रिकिशी और द उसोज़ जैसे बेहतरीन रेसलर्स दिए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि रोमन रेंस भी इसी परिवार से संबंध रखते हैं।

उनका असली नाम लीटी जोसेफ अनोआ'ई है। एक बार द अंडरटेकर ने उन्हें समोअन डायनेस्टी का फ्यूचर बताया था और उनका ट्राइबल चीफ किरदार भी उनके परिवार के प्रो रेसलिंग में ऐतिहासिक सफर पर आधारित है।

ब्रॉक लैसनर - असली नाम के साथ फाइट करते हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर भी MMA बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में जाने से पहले भी WWE में काम किया था। यानी WWE ने उन्हें अपने असली नाम के साथ फाइट करने की अनुमति दी थी। वहीं 2008 में UFC को जॉइन करने के बाद वो कॉम्बैट स्पोर्ट्स के नए हीरो के रूप में उभरे। उनका असली नाम ब्रॉक एडवर्ड लैसनर है और WWE में आकर उन्होंने अपने मिडिल नेम को हटा दिया था। वहीं 2012 में WWE में वापसी के बाद से वो अभी भी कंपनी से जुड़े हुए हैं।