WWE एक विशाल कंपनी है जिसमें प्रो रेसलिंग के तमाम दिग्गज परफॉर्म कर चुके हैं। इन रेसलर्स ने अपना नाम बनाया है और सोशल मीडिया पर करोड़ो लोग उन्हें फॉलो करते हैं। एक ही कंपनी में इतने सारे बड़े नामों के काम करने से उनके बीच टकराव होना आम बात है। हालांकि, जब दो सुपरस्टार्स वास्तविक जिंदगी में टकरा जाते हैं चीजें काफी आगे तक चली जाती हैं।दो बड़े लोगों के बीच टकराव होने से चीजें कितनी खराब हो सकती हैं इसका सबसे सटीक उदाहरण ब्रेट हार्ट बनाम शॉन माइकल्स का झगड़ा है। जब माइकल्स ने कहा था कि वह हार्ट को आगे नहीं बढ़ाएंगे तो इससे हार्ट नाखुश थे और उन्होंने Survivor Series 1997 में WWE टाइटल गंवाने से इंकार कर दिया था। इसके आगे जो हुआ वह इतिहास है।उस समय ब्रेट और माइकल्स से एक-दूसरे से मांफी मंगवाना संभव नहीं था। हालांकि, WWE के इतिहास में कई मौके ऐसे आए हैं जब सुपरस्टार्स ने अपनी गलती के लिए मांफी मांगी है। एक नजर डालते हैं उन तीन सुपरस्टार्स पर जिन्होंने साथी रेसलर्स की मांफी स्वीकार नहीं की थी और दो ऐसे सुपरस्टार्स पर जिन्होंने मांफी स्वीकार की है।#5. टाइटस ओ नील ने रंगभेदी टिप्पणी पर WWE लैजेंड हल्क होगन की मांफी को किया अस्वीकारThe Real One  ☄️@WWEREALONETitus O’Neil don’t even wanna look in hulk hogan’s direction #WrestleMania06:07 AM · Apr 11, 2021934111Titus O’Neil don’t even wanna look in hulk hogan’s direction 😂 #WrestleMania https://t.co/YboNZV4NU2हल्क होगन का शानदार करियर ढेर सारे विवादों से भी भरा रहा है। 2015 में एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था जिसमें होगन रंगभेदी टिप्पणी करते दिखे थे। इससे भारी विवाद हुआ था और होगन को WWE हॉल ऑफ फेम से बाहर कर दिया गया था। विवाद के शांत हो जाने के बाद उन्हें दोबारा हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया था।Extreme Rules 2018 से पहले उन्होंने WWE लॉकर रूम से बात की थी। होगन का माफीनामा झूठा लग रहा था और इससे टाइटस ओ नील खुश नहीं थे।उन्होंने कहा था, यह दूसरे या तीसरे मौके की बात नहीं है। यह ऐसी चीज है जिसमें एक व्यक्ति अपने दिल की बात सबके सामने रख रहा है और मैंने उस समय इस पर भरोसा किया था। संभवतः वह अब ऐसा महसूस नहीं करते हैं। हालांकि, सामने आकर ऐसा कहना कि मुझे नहीं पता था कि रिकॉर्डिंग की जा रही है और कुछ भी कहने से पहले सावधान रहना चाहिए और मुझे ऐसा कुछ कहना याद नहीं है। जब इस तरह मांफी मांगते हैं तो शुरुआत में ही पता चल जाता है कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।