WWE में काम चुके या फिर वर्तमान समय में कंपनी का हिस्सा बने हुए कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका निजी जीवन काफी विवादित रहा है। कई बार ये विवाद उनके शादीशुदा जीवन को लेकर रहता है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रोमन रेंस ने काम करने की इच्छा जताई थी और 2 जिनके साथ नहींकंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है, इसके पीछे की वजह भले ही कुछ रही हो लेकिन कई शादियां कर ये सुपरस्टार्स चर्चा का विषय जरूर बन गए। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी ज्यादा उम्र को भी नज़रअंदाज कर शादी की।इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 50 साल की उम्र के बाद भी शादी रचाई।3. ब्रेट हार्ट- 53 सालब्रेट हार्ट और स्टैफनी वॉशिंगटनWWE हॉल ऑफ़ फेमर ब्रेट हार्ट ने 53 साल की उम्र में साल 2010 में स्टैफनी वाशिंगटन से शादी की। ब्रेट की यह तीसरी शादी थी। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि उनकी पत्नी स्टैफनी उम्र में उनसे लगभग 26 साल छोटी हैं।दिग्गज ब्रेट हार्ट को उनके शानदार मुकाबलों के लिए जाना जाता है, हालांकि चोटों के कारण उनका करियर काफी प्रभावित हुआ।