3- द अल्टीमेट वॉरियर ने अपने WWE करियर में कभी हील टर्न नहीं लिया
द अल्टीमेट वॉरियर को WWE के सबसे कंट्रोवर्सियल सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था। हालांकि, इन-रिंग क्षमता और स्टोरीलाइंस के हिसाब से देखा जाए तो अल्टीमेट वॉरियर अच्छे इंसान थे। आपको बता दें, वॉरियर को हल्क होगन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाता था और वह WrestleMania 6 के मेन इवेंट में हल्क होगन को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच को शोज ऑफ शोज के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक माना जाता है।
इसके बाद द अल्टीमेट वॉरियर ने जल्द ही विंस मैकमैहन के साथ मतभेद होने की वजह से कंपनी छोड़ दी। जल्द ही, अल्टीमेट वॉरियर ने WWE में एक बार फिर वापसी की और साल 1996 में वह ट्रिपल एच को आसानी से हराने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, उस वक्त वॉरियर का कैरेक्टर बच्चों के साथ-साथ बड़ों के बीच में भी काफी लोकप्रिय हुआ था इसलिए WWE ने द अल्टीमेट वॉरियर को उनके करियर के दौरान कभी हील टर्न न कराने का फैसला किया।