3 WWE Superstars जो Draft 2023 से पहले हील टर्न ले सकते हैं: क्या सबसे बड़ा फेस फैंस को करेगा हैरान?

कोडी रोड्स भी हील टर्न ले सकते हैं
WWE में क्या हील टर्न लेंगे कोडी रोड्स?

WWE: रेसलमेनिया 39 (WrestleMania 39) के बाद से ही फैंस को कई सरप्राइज देखने को मिले हैं। कई स्टार्स अपने कैरेक्टर में बदलाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस हफ्ते रॉ (Raw) में भी एक हील टर्न देखने को मिला था। ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने बैकी लिंच (Becky Lynch) के खिलाफ मैच के बाद हील टर्न लिया।

इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर भी अटैक करके हील टर्न ले लिया है। ट्रिपल एच ने हाल में ही SmackDown में भी ऐलान किया था कि WWE में जल्द ही ड्राफ्ट होने वाला है। इस ड्राफ्ट में सभी स्टार्स हिस्सा लेंगे। इस ड्राफ्ट से पहले कई स्टार्स हील टर्न ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं, उन तीन स्टार्स के बारें में जो ड्राफ्ट से पहले कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं।

#3 WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन के खिलाफ केविन ओवेंस ले सकते हैं हील टर्न

The Usos vs. Sami Zayn & Kevin Owens received a FIVE star rating from Dave Meltzer. #WrestleMania@WWEUsos @FightOwensFight @SamiZayn https://t.co/h5ZKbq95dd

केविन ओवेंस इस समय WWE के टॉप स्टार्स में से एक हैं। वह लगातार दो साल WrestleMania के मेन इवेंट में शामिल हुए हैं। इसके अलावा वो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और NXT चैंपियन भी रह चुके हैं। केविन ओवेंस इस समय सैमी ज़ेन के साथ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन हैं, लेकिन अब वो भी अपने कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं।

केविन ओवेंस उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो हील कैरेक्टर को अच्छे से प्ले करते हैं। ऐसे में WWE उन्हें हील कैरेक्टर में वापस ला सकता है। हाल ही में दोनों के बीच थोड़ा मतभेद देखने को मिला है और इसी वजह से केविन ओवेंस एक बार फिर से सैमी ज़ेन के खिलाफ ही हील टर्न ले सकते हैं। उनके इस हील कैरेक्टर से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।

#2 कोडी रोड्स ले सकते हैं हील टर्न

Cody Rhodes is unofficially the face of the company. I don't care what anyone says, he's THE guy. #WWERawhttps://t.co/sNtgz5J2Tq

कोडी रोड्स इस समय कंपनी में सबसे लोकप्रिय WWE सुपरस्टार हैं। वो पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और छह बार के टैग टीम चैंपियन हैं, हालांकि वो अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही चैंपियन बन सकते हैं। कोडी भी इस समय अपने कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं।

हाल के समय में कोडी को रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने भी उन पर Raw में अटैक कर दिया था। ऐसे में कोडी रोड्स भी अपने कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं और एक विलेन के रूप में नज़र आ सकते हैं।

#3 बॉबी लैश्ले भी ले सकते हैं हील टर्न

Bobby Lashley is simply one of the best most fun talents to watch when used right. A teaser match with Bronson Reed had the crowd turnt. Dude legit makes erything work. Matches with younger wrestlers, big time title defenses. Never downplay his significance in the company again. https://t.co/GTSr3aVfg6

बॉबी लैश्ले इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। हालांकि हाल के समय में उनकी बुकिंग कुछ ख़ास नहीं रही है। वो इस बार WrestleMania का भी हिस्सा नहीं बने थे। WrestleMania से पहले उम्मीद की जा रही थी कि वो एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं। इसके बाद WWE ने उन्हें अलग स्टोरीलाइन में बुक करने की कोशिश की थी।

WWE ने उन्हें ब्रे वायट के साथ भी स्टोरीलाइन में बुक करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्लान को भी चेंज कर दिया था। लैश्ले अपनी बुकिंग का गुस्सा ऑन-स्क्रीन निकालते हुए एक बार फिर हील टर्न ले सकते हैं और शायद ड्राफ्ट से पहले यह अच्छा फैसला भी साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment