WWE Superstars Indian Fans Never want to see lose: WWE समेत अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में स्टोरीलाइंस पर काम किया जाता है, जिन्हें फैंस के लिए अधिक से अधिक मनोरंजक बनाने की कोशिश की जाती है। कुछ रेसलर्स को इस तरह से पुश दिया जाता है कि वो कुछ समय बाद फैंस के हीरो बन जाते हैं, वहीं कुछ विलेन के तौर पर आगे बढ़ते हैं।समय बीतने के साथ WWE के भारतीय फैंस की संख्या भी बढ़ती रही है और कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें भारत के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें भारतीय प्रो रेसलिंग फैंस बिल्कुल भी हारते नहीं देखना चाहते।#)WWE सुपरस्टार रोमन रेंसRoman Reigns@WWERomanReignsThe Universe in my hands. #SummerSlam207322426The Universe in my hands. #SummerSlam https://t.co/puMe4Txn4pरोमन रेंस ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कुछ साल बाद वो कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे। कुछ ही सालों में वो कंपनी के फेस बन चुके थे, लेकिन इसके बावजूद कई मौकों पर उन्हें बू किया जा रहा था।आखिरकार उन्होंने साल 2020 में हील किरदार में रिटर्न किया, जो आगे चलकर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना। ट्राइबल चीफ चाहे अभी विलेन का किरदार निभा रहे हों, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में इजाफा ही हुआ है।खासतौर पर भारत में उनके लाखों फैंस मौजूद हैं, जो उनके एक भी मैच और सैगमेंट को मिस नहीं करते। उन्हें लोग हील किरदार में भी बहुत पसंद करते हैं। वो इतने बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं कि उनकी हार हमेशा फैंस को बहुत चौंका देती है।#) WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टनRandy Orton@RandyOrtonIn a 20+ year career @WWE, I’ve done a LOT. The time spent w @SuperKingofBros has been up there among my favorite. Aside from the jokes , he’s a serious competitor and athlete & a future world champion. But before that happens, we’re unifying those tag team titles on #Smackdown twitter.com/WWE/status/152…WWE@WWEWinners Take All this Friday on #SmackDown! @SuperKingofBros @RandyOrton @WWEUsos @HeymanHustle6214598Winners Take All this Friday on #SmackDown! @SuperKingofBros @RandyOrton @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/xeEO5UfBemIn a 20+ year career @WWE, I’ve done a LOT. The time spent w @SuperKingofBros has been up there among my favorite. Aside from the jokes , he’s a serious competitor and athlete & a future world champion. But before that happens, we’re unifying those tag team titles on #Smackdown twitter.com/WWE/status/152…रैंडी ऑर्टन के WWE डेब्यू को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। वो इस प्रमोशन के इतिहास के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें बेबीफेस किरदार में भी काफी पसंद किया है। मौजूदा समय में वो ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के साथ दिखाई दे रहे हैं। द वाइपर WWE में अपना एक अलग रुतबा कायम कर चुके हैं और 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। उनका 40 से भी ज्यादा की उम्र में किसी युवा रेसलर की तरह परफॉर्मेंस देना दर्शाता है कि फैंस उन्हें इतना पसंद क्यों करते हैं। मौजूदा समय में जब भी उन्हें हार मिलती है तो भारतीय फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। #)पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीनाJohn Cena@JohnCenaWhat a long, strange trip it’s been…Truckin’ down to #WWERaw LIVE from Laredo, TX. Celebrate with me, @WWE, and the #WWE Universe! We’re going to have some good Old Fashioned fun 🥃 TONIGHT!288975077What a long, strange trip it’s been…Truckin’ down to #WWERaw LIVE from Laredo, TX. Celebrate with me, @WWE, and the #WWE Universe! We’re going to have some good Old Fashioned fun 🥃 TONIGHT! https://t.co/l57y84X5Bdजॉन सीना ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक फैंस के दिलों पर राज किया था और आज भी दुनिया के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय रेसलर्स में से एक बने हुए हैं। जॉन समय-समय पर भारतवासियों को त्योहारों पर शुभकामनाएं देते रहते हैं, जिससे उनकी भारतीय फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ी है।हालांकि जॉन अब अपने हॉलीवुड करियर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, लेकिन अभी भी समय-समय पर मैच लड़ने के लिए वापस आते रहे हैं। जॉन के केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में लाखों फैंस हैं और काफी लोग उन्हें अपना हीरो मानते आए हैं, इसलिए उनकी हार हमेशा फैंस को निराश कर देती है। जॉन सीना ने पिछले साल भारत में आकर एक टैग टीम मैच भी जीता था।