2- सेलिब्रिटी से शादी की: JBL
Ad

JBL ने WWE में हमेशा ही टॉप हील के रूप में काम किया है और काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस दौरान JBL अपनी शानदार कमेंट्री के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। खैर, JBL ने असल में प्रसिद्ध बिजनेसविमेन मैरिडिथ व्हिटनी से शादी की है। दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी।
मैरिडिथ व्हिटनी असल में एक फाइनेंशियल एनालिस्ट है। साथ ही वो अमेरिका में काफी प्रसिद्ध चेहरा है। JBL और मैरिडिथ व्हिटनी दोनों ही बड़े सेलिब्रिटी है और उनकी जोड़ी से भी फैंस परिचित है। JBL इस समय WWE में काफी कम दिखाई देते हैं क्योंकि वो अब FOX के लिए काम करते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure