WWE में 80 के दशक में हमने देखा है कि एक सुपरस्टार के मैनेजर उनके लिए काफी अहम भूमिका निभाते थे, इसके बाद आगे भी यह चलन जारी रहा। वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके मैनेजर उनके लिए काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE में मौजूदा समय के 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने साथी रेसलर्स से शादी कीकई सुपरस्टार्स की मैनेजर फीमेल भी रही हैं और उनका तालमेल इतना अच्छा बन गया कि आगे चलकर उन्होंने शादी कर ली। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपनी मैनेजर से शादी की।3. रूसेव और WWE में उनकी मैनेजर लाना View this post on Instagram Happy anniversary to us !!!!! 🥂to 3 years my love @rusevig A post shared by CJ Perry (@thelanawwe) on Jul 29, 2019 at 5:35pm PDTरूसेव ने साल 2014 में अपनी मैनेजर लाना के साथ WWE के मेन रोस्टर में एंट्री की। हालांकि NXT के समय से दोनों साथ थे।29 जुलाई 2016 में लाना और रूसेव ने शादी कर ली। कई मौके पर स्टोरीलाइन के तहत लाना को रूसेव के खिलाफ दिखाया गया है लेकिन रियल लाइफ यह कपल अभी तक साथ है और बेहद खुशी के साथ अपना जीवन बिता रहा है।