WWE: WWE WrestleMania 39 जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, उसका मैच कार्ड उतना ही दिलचस्प बनता जा रहा है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ऐज (Edge) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स अपने लिए इस इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।स्टोरीलाइंस के आधार पर देखा जाए तो फैंस कुछ रेसलर्स की जीत की उम्मीद पहले से लगाए बैठे हैं, लेकिन प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में बहुत चौंकाने वाले सरप्राइज़ भी देखने को मिलते रहे हैं। इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें WrestleMania 39 में चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ सकती है।#)WWE दिग्गज जॉन सीनाAustin Theory@_Theory1Believe Me4648313Believe Me🚀 https://t.co/kMJ2kgZv1lजॉन सीना पिछले कुछ सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम करते आए हैं। पिछले साल ऑस्टिन थ्योरी ने खुद को सबसे महान WWE यूएस चैंपियन बताकर जॉन सीना पर तंज़ कसा था, तभी से उम्मीद की जाने लगी थी कि भविष्य में दोनों रेसलर्स का आमना-सामना हो सकता है। अब आखिरकार WrestleMania 39 के लिए उनके यूएस चैंपियनशिप मैच को बुक किया गया है।जॉन WWE इतिहास के सबसे सफल और महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और मेनिया में थ्योरी को हराकर सबसे ज्यादा बार यूएस चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर की बरबरी कर लेंगे। वैसे भी द चैम्प पिछले कई सालों से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीते हैं, इसलिए उनकी लिगेसी को मजबूती देने के लिए कंपनी उनकी इस लूज़िंग स्ट्रीक का अंत करने के बारे में सोच सकती है।मगर मेन रोस्टर पर आने के बाद ऑस्टिन थ्योरी को बहुत मजबूत दिखाया गया है और इस बात में कोई संदेह नहीं कि उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस कारण काफी हद तक संभव है कि थ्योरी के मोमेंटम के आगे जॉन की लिगेसी कमजोर पड़ सकती है।#)ओस्काASUKA / 明日華@WWEAsukaSoon85880Soon https://t.co/IEw1O1IWkLओस्का 2022 के अंतिम महीनों में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की साथी के रूप में नज़र आ रही थीं, लेकिन नए साल में प्रवेश होने के साथ ही उन्हें नया कैरेक्टर सौंपा गया। 2023 विमेंस Royal Rumble मैच को छोड़ दिया जाए तो नए लुक में आने के बाद उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है।उन्होंने Elimination Chamber मैच जीतने के बाद WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया था। इस स्टोरीलाइन में उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया है और ब्लेयर के खिलाफ मैच में उनकी जीत की उम्मीद भी की जा रही है।मगर ब्लेयर का टाइटल रन 350 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और वो एक साल तक चैंपियन बने रहने की उपलब्धि प्राप्त करने से कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं। वहीं एक चैंपियन के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ब्लेयर के शानदार टाइटल रन को देखते हुए अगर उनकी ओस्का के साथ फ्यूड को जारी रखा जाता है तो इससे आगे चलकर जापानी रेसलर को ही फायदा मिलेगा।#)कोडी रोड्सCody Rhodes@CodyRhodesThank you @WWE #wwespringfield Onwards to #WWERaw7075564Thank you @WWE #wwespringfield Onwards to #WWERaw https://t.co/UwMzKPr7upकोडी रोड्स ने कई महीनों का ब्रेक लेने के बाद 2023 मेंस Royal Rumble मैच में धमाकेदार रिटर्न किया था और उस मैच को जीतने में भी सफलता पाई थी। उसके कुछ समय बाद उन्होंने WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुनौती देने का फैसला लिया।रोड्स और रोमन अभी तक कई शानदार प्रोमो कट कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि रोड्स ही वो सुपरस्टार हैं जो ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करने वाले हैं। मगर आपको बता दें कि रोमन 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने की उपलब्धि को प्राप्त करने से कुछ ही हफ्तों की दूरी पर हैं। कई दिग्गज भविष्यवाणी कर चुके हैं कि WWE सबको चौंकाते हुए मेनिया में रोमन के टाइटल रन को जारी रखने का फैसला ले सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।