3 WWE Superstars जिनका करियर 2023 में नई ऊंचाइयों को छू सकता है

wwe suparstars successful 2023
इन WWE सुपरस्टार्स के लिए 2023 सबसे यादगार रह सकता है

WWE: WWE के 2023 सीजन में अभी तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) और एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) जैसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में कई सुपरस्टार्स को बड़ी जीत के लिए बुक कर बहुत मजबूत दिखाया गया, जिससे संकेत मिले हैं कि उनके लिए ये साल बहुत जबरदस्त साबित हो सकता है।

कंपनी के क्रिएटिव प्लान्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि WrestleMania 39 में भी कई रेसलर्स अपनी छाप छोड़ सकते हैं और उन्हें मेनिया के बाद भी बड़ा पुश मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिनका करियर 2023 में नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

#)WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स

Let’s say Cody Rhodes does become the new Undisputed Universal Champion at #WrestleMania39 How long do you see him holding the titles⁉️Summerslam? Royal Rumble? Wrestlemania 40?? 👀 https://t.co/0LFmA1Rea3

कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में धमाकेदार वापसी की थी, जिसके बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड में उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अगर उन्हें Hell in a Cell 2022 के मैच की तैयारी के दौरान चोट ना लगी होती तो उन्हें कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया जाना था।

खैर चोट से उबरने के बाद उनकी 2023 Royal Rumble में वापसी हुई, जहां उन्होंने मेंस रंबल मैच में जीत भी दर्ज की। अब वो WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए तैयार हैं। उन्हें अब भी बहुत बड़े बेबीफेस के रूप में दिखाया जा रहा है और इस समय पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स जानता है कि जिस रेसलर के हाथों रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होगा, उसका करियर जरूर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार रहेगा।

#)डॉमिनिक मिस्टीरियो

Finn Balor says that Dominik Mysterio has a bright future https://t.co/YO9qtiov9P

WWE में अपने शुरुआती दिनों में डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता, रे मिस्टीरियो के साथ नज़र आते थे। उनकी टीम आगे चलकर SmackDown टैग टीम चैंपियन बनी, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इस तरह की बातें बनने लगी थीं कि अपने पिता के साथ टीम के रूप में डॉमिनिक अपने टैलेंट में कभी सुधार नहीं कर पाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए सिंगल्स करियर पर ध्यान देना चाहिए।

हालांकि इस समय वो पूर्ण रूप से एक सिंगल्स सुपरस्टार तो नहीं, लेकिन द जजमेंट डे के साथ आकर उन्होंने एक परफॉर्मर के तौर पर बहुत कुछ सीखा है। उनके हील किरदार को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और अब उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में उनका सामना रे मिस्टीरियो से हो सकता है।

इस मैच का होना दर्शा रहा होगा कि रे मिस्टीरियो अपनी लिगेसी डॉमिनिक के हाथों में सौंप रहे हैं और एक दिग्गज और खासतौर पर अपने पिता के खिलाफ जीत बिना कोई संदेह एक प्रो रेसलर के तौर पर डॉमिनिक के करियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।

#)रिया रिप्ली

OUR NEW SMACKDOWN WOMENS CHAMPION 💙@RheaRipley_WWE https://t.co/dFaGdwySU6

रिया रिप्ली ने साल 2021 की शुरुआत में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उसके कुछ महीनों बाद ही उन्हें Raw विमेंस चैंपियन बनने के लिए बुक किया गया। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उस समय की तुलना में अब उन्हें बेहतर मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए उन्हें WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

डॉमिनिक मिस्टीरियो की तरह द जजमेंट डे के साथ आने से रिप्ली को भी बहुत फायदा पहुंचा है और इसी फैक्शन का हिस्सा रहते वो विमेंस रोस्टर की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन पाई हैं। अब एक WrestleMania मोमेंट मिलने से जाहिर तौर पर उनका करियर बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment