रैंडी ऑर्टन से चौदहवां वर्ल्ड टाइटल अब दूर नहीं
रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और 2019 के ड्राफ्ट में उन्हें रॉ में भेज दिया गया था। 2020 की शुरुआत में वो WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल रहे और उनके साथ रेसलमेनिया 36 में मैच भी लड़ा।
लेकिन साल ढलने के साथ-साथ ऑर्टन का हील कैरेक्टर भी निखरकर सामने आ रहा था। इस बीच उन्होंने कई लैजेंड सुपरस्टार्स को पंट किक का शिकार बनाया था। फिलहाल वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और उन्हें 14वीं बार चैंपियन बनने के कई मौके मिल चुके हैं।
Edited by Aakanksha