पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी है और इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान भी लाइव ऑडियंस मौजूद रहेंगे। इससे पहले पिछले एक साल से कोरोना महामारी की वजह से बिना लाइव ऑडियंस के WWE शोज कराए जा रहे थे। इस दौरान WWE शोज में फैंस की काफी कमी महसूस हुई थी। कोरोनो महामारी के दौर में कई नए सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में दस्तक दी थी।WELCOME BACK, @WWEUniverse! 💙#SmackDown pic.twitter.com/T03W0zIPMA— WWE (@WWE) July 17, 2021यही कारण है कि कंपनी में कई सुपरस्टार्स ऐसे थे जिन्हें मेन रोस्टर में लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया था, हालांकि, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स की हाल ही में लाइव ऑडियंस के सामने कम्पीट करने की इच्छा पूरी हो चुकी है। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करना बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने हाल ही में फैंस के सामने परफॉर्म किया और 3 जिन्हें परफॉर्म करना अभी बाकी है।3- डूड्रॉप ने WWE में अभी तक लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म नहीं किया हैईवा मैरी और डूड्रॉपईवा मैरी के WWE में वापसी के बाद डूड्रॉप ने उनके साथ मेन रोस्टर में कदम रखा था। इससे पहले डूड्रॉप को NXT में पाइपर निवेन के नाम से जाना जाता था। वहीं, Raw में ईवा मैरी ने पाइपर का नाम बदलकर डूड्रॉप रख दिया था। डेब्यू के बाद से ही डूड्रॉप Raw में कई मैच लड़ चुकी हैं, हालांकि, मेन रोस्टर में उन्हें लाइव ऑडियंस के सामने मैच लड़ना अभी बाकी है।WWE Superstar Officially Gets New Name https://t.co/9EXegR8cpM #wweraw— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) June 21, 2021अब जबकि, इस हफ्ते Raw में फैंस की वापसी होने जा रही है इसलिए संभव है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान ही डूड्रॉप फैंस के सामने मैच लड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं। यह देखना रोचक होगा कि लाइव फैंस के सामने मैच में कम्पीट करते वक्त डूड्रॉप को उनसे किस प्रकार की प्रतिक्रिया मिलती है। संभव है कि मैच के दौरान फैंस के द्वारा ड्रूड्रॉप को चीयर मिल सकता है और उनकी साथी ईवा मैरी को फैंस बू कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!