WWE सुपरस्टार्स को चोट लगना एक आम घटना है। रेसलिंग करते समय आपको कई प्रकार के मूव्स करने पड़ते हैं और उसकी वजह से कुछ रेसलर्स को चोट लग जाती है जबकि कुछ वक्तिगत कारणों से भी रिंग से दूरी बना लेते हैं। ऐसे रेसलर्स की वापसी फैंस को खास तौर पर पसंद आती है क्योंकि इस तरह के रेसलर्स एकदम से शो में रोमांच ले आते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेWWE रेसलिंग जगत की अग्रणी कंपनी है और ऐसे में वो हमेशा रेसलर्स की सुरक्षा का ध्यान रखती है। यहाँ ये बात ध्यान देने वाली है कि इसके बावजूद चोट लगना एक बेहद आम कारण है क्योंकि रिंग में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है और ये बात व्यक्तिगत जीवन पर भी लागू है। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जो इस साल नहीं नजर आएँगे और जो नजर आ सकते हैं।#5 नहीं नजर आएंगी: WWE सुपरस्टार लेसी इवांसलेसी इवांस इस समय मां बनने वाली हैं और ऐसी स्थिति में वो रिंग में नहीं नजर आ सकती हैं। इनकी प्रेग्नेंसी की घोषणा फरवरी के महीने में हुई थी और ये उस समय रिक एवं शार्लेट फ्लेयर के साथ एक कहानी का हिस्सा थीं। इसमें रिक लेसी के साथ थे जबकि शार्लेट और लेसी के बीच में एक लड़ाई चल रही थी।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहाहर कोई उस समय हैरान था जब लेसी ने ये घोषणा कर दी कि वो दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। रिक और उनकी कहानी शुरू ही हुई थी तो पहले सबको लगा कि ये कहानी के लिए किया गया पल है लेकिन लेसी वाकई में प्रेग्नेंट थीं। वो साल के अंत में बच्चे को जन्म देंगी और ऐसी स्थिति में वो 2021 में तो नजर नहीं आनेवाली हैं।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!