WWE: WWE में समरस्लैम (SummerSlam) सीजन शुरू हो चुका है। WWE ने इस साल SummerSlam के लिए कई बड़े मैचों के बिल्ड-अप की शुरूआत कर दी है। यही नहीं, WWE पिछले कुछ समय में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ऐज (Edge) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की टीवी पर वापसी करा चुकी है।
अभी भी ऐसे सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है जिन्हें WWE टीवी पर नज़र आए हुए काफी वक्त बीत चुका है। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स की WWE को जल्द ही वापसी करा देनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी वापसी कराने में अब और देरी नहीं करनी चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार Johnny Gargano की वापसी कराने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में जॉनी गार्गानो के चोटिल होने की बात कही गई थी। हालांकि, नई रिपोर्ट की माने तो जॉनी गार्गानो बिल्कुल फिट हो चुके हैं। बता दें, WWE सुपरस्टार्स जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा अतीत में DIY नाम की टीम के रूप में काम कर चुके हैं। इस वक्त टॉमैसो चैम्पा को जॉनी गार्गानो की काफी जरूरत है।
Raw के आखिरी एपिसोड में द मिज़ ने ब्रॉन्सन रीड की मदद से टॉमैसो चैम्पा को हराया था और अगर चैम्पा के पास बैकअप मौजूद होता तो वो शायद यह मैच नहीं हारते। यही कारण है कि WWE को जल्द ही जॉनी गार्गानो की वापसी कराते हुए उनकी टॉमैसो चैम्पा के साथ टीम बना देनी चाहिए। अगर जॉनी गार्गानो की वापसी होती है तो टॉमैसो चैम्पा को द मिज़ & ब्रॉन्सन रीड से बदला लेने में आसानी हो जाएगी।
2- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले आखिरी बार 12 मई को SmackDown के एपिसोड में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही बॉबी लैश्ले ब्रेक पर हैं और उन्हें टीवी पर नज़र आए हुए 2 महीने बीत चुके हैं। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले का इतने लंबे समय तक एक्शन से दूर रहना काफी हैरान करता है।
बॉबी लैश्ले इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। अगर उनकी वापसी होती है तो वो SmackDown के शो को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। बता दें, कई फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए बॉबी लैश्ले की WWE में वापसी की मांग कर रहे हैं।
1- WWE दिग्गज कार्लिटो की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
दिग्गज कार्लिटो पिछले कुछ सालों में कई बड़े WWE इवेंट्स में नज़र आ चुके हैं। वो आखिरी बार WWE टीवी पर Backlash 2023 में नज़र आए थे। रिपोर्ट्स की माने तो कार्लिटो ने WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और वो पिछले हफ्ते MSG में हुए SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले थे।
हालांकि, WWE ने अंतिम समय में प्लान में बदलाव करते हुए उन्हें इस शो में वापसी नहीं कराने का फैसला किया था। अगर कार्लिटो की जल्द ही वापसी कराई जाती है तो SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप के दौरान नया रोमांच पैदा हो सकता है। यही नहीं, संभव यह भी है कि WWE SummerSlam 2023 में कार्लिटो का मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।