सीएम पंक
सीेएम पंक और रोमन रेंस के बीच क्या-क्या हुआ है वो फैंस अच्छे से जानते हैं।सीएम पंक ने हमेशा से ही ये दावा किया है कि द शील्ड को बनाने का आइडिया उनका था। इसके अलावा उन्हें WWE द्वारा रोमन रेंस को दिया जा रहा पुश भी पसंद नहीं आ रहा था। हालांकि कई इंटरव्यू के दौरान रेंस ने पंक की बातों को गलत बताया है और कहा है कि द शील्ड को बनाने के पीछे पंक का हाथ नहीं था। इस वजह से रोमन रेंस ने कभी सीएम पंक को पसंद नहीं किया।
Edited by PANKAJ