रोमन रेंस ने अभी तक किसी को WWE से रिटायर नहीं किया है। भले ही रोमन रेंस बड़े रेसलर हैं लेकिन फैंस की नजरों में उन्हें वो इज्जत नहीं मिली जिसके वो हकदार हैं। कहा जाता है कि नया सुपरस्टार जो WWE में फेमस हो वहीं दिग्गजों को रिटायर करता है जिससे उनका करियर अच्छा बन सके। रोमन रेंस को भी अपना करियर बनाने के लिए कुछ ऐसा ही करना होगा। यहां हम बात करने वाले हैं उन 3 दिग्गज की जिन्हें रोमन रेंस को रिटायर करना चाहिए।
WWE दिग्गज ऐज (स्पीयर Vs स्पीयर)
ऐज ने रॉयल रंबल 2020 में लगभग 9 सालों बाद वापसी की थी और कई रेसलर्स को एलिमिनेट किया था। हालांकि रोमन रेंस के साथ उन्हें रिंग शेयर किया था लेकिन कभी भी ये दोनों सिंगल्स मैच नहीं लड़ पाए हैं। ऐसे में रोमन रेंस और ऐज का मैच हो सकता है जो एक स्पीयर Vs स्पीयर मैच होना चाहिए।
ऐज भी चोटिल हैं लेकिन WWE के कॉन्ट्रैक्ट में हैं उनकी वापसी कब होगी ये साफ नहीं है। ऐसे में जब भी ऐज के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले एक आखिरी मैच रोमन रेंस के खिलाफ होना चाहिए। जिससे साफ हो जाएगा कि किसका स्पीयर भारी है। ऐज के रिटायर होने के बाद सिर्फ रोमन रेंस ही मेंस सुपरस्टार रह जाएंगे जो स्पीयर का इस्तेमाल करेंगे। WWE में मेंस रेसलर्स में गोल्डबर्ग, ऐज, बतिस्ता और रायनों स्पीयर मारते थे। इसमें से अभी सिर्फ ऐज ही बचे हैं।