WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद कंपनी अपनी नई शुरुआत करती है। WWE में इसके बाद बदलाव आते हैं और कई स्टोरीलाइंस का एंड होता है। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स ब्रेक पर जाते हैं और कुछ की वापसी होती है।बदलाव के दौर में इस साल WWE कुछ बड़े चेंज कर सकता है।कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं और हर कोई अब बदलाव की मांग कर रहा है। WrestleMania के बाद WWE कुछ रेसलर्स को अपने पुराने गिमिक में आने का चांस दे सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WrestleMania 39 के बाद अपने पुराने गिमिक में नज़र आना चाहिए।3- WWE WrestleMania 39 के बाद Butch के कैरेक्टर में चेंज आ सकता हैPro Wrestling Finesse@ProWFinesseWWE reportedly changing Butch back to Pete Dunne is a great move.The world would not be ready for The Bruiserweight.3006200WWE reportedly changing Butch back to Pete Dunne is a great move.The world would not be ready for The Bruiserweight. https://t.co/dTs1uwCvkLबुच का मेन रोस्टर रन उतना ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने शेमस के पार्टनर के रूप में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो प्रभावित नहीं कर पाए हैं। कुछ मौकों पर उन्होंने जरूर अच्छा काम किया है लेकिन उन्हें अपने पुराने कैरेक्टर में आने की जरूरत है। वो पहले NXT में पीट डन नाम से जाने जाते थे।उन्हें इस कैरेक्टर में जबरदस्त सफलता मिली थी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बुच के कैरेक्टर में आने वाले समय में बदलाव होगा। WWE उन्हें पीट डन नाम वापस दे सकता है और वो फिर से ब्रूजरवेट वाले कैरेक्टर में नज़र आ सकते हैं। इससे शायद उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में अच्छा पुश मिलेगा।2- एलेक्सा ब्लिसA.J. - An Alexa Bliss Fan Account.@FanIntyreDay of @AlexaBliss_WWE as Champ! #AlexaBliss #50DaysOfAlexa17021Day 3️⃣4️⃣ of @AlexaBliss_WWE as Champ! #AlexaBliss #50DaysOfAlexa https://t.co/GpXRLQPWwCएलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर में बदलाव के संकेत WWE ने दिए थे और हर हफ्ते ब्लिस का कैरेक्टर खतरनाक होते जा रहा था। हालांकि, काफी हफ्तों से ब्लिस एक्शन से दूर हैं और फैंस इसी कारण थोड़े निराश भी नज़र आ रहे हैं। ब्लिस के लिए शायद अभी WWE के पास कोई बड़े प्लान्स नहीं हैं।WrestleMania 39 के बाद एलेक्सा ब्लिस की वापसी हो सकती है और वो अपने सुपरनेचुरल गिमिक में वापसी कर सकती हैं। फैंस उन्हें इस अवतार में देखना पसंद करते हैं क्योंकि वो काफी अच्छी एक्टर हैं और अपने रोल को अच्छी तरह निभाती हैं। ब्लिस की WrestleMania के बाद वापसी के चांस बहुत ज्यादा हैं।1- बैरन कॉर्बिनEddie@xWrestlingEODThe “Lone Wolf” Baron Corbin #WWE2K23 @BaronCorbinWWE1The “Lone Wolf” Baron Corbin 🐺🔥 #WWE2K23 @BaronCorbinWWE https://t.co/et3eykj3uAबैरन कॉर्बिन ने पिछले कुछ सालों में लगातार अपने गिमिक में बदलाव किया है। JBL से अलग होने के बाद से कॉर्बिन लगातार संघर्ष कर रहे हैं और उनकी हार की स्ट्रीक जारी है। कॉर्बिन के कैरेक्टर में एक बार फिर से बदलाव होना चाहिए। उन्होंने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत लोन वुल्फ वाले गिमिक के साथ की थी।कॉर्बिन को फिर से उसी गिमिक में कदम रखना चाहिए। वो कैरेक्टर काफी बेहतरीन था और सभी को इसमें रुचि थी। कॉर्बिन इस कैरेक्टर में आकर एक बार फिर टॉप हील बन सकते हैं। उनके पास काफी टैलेंट है और उन्हें सिर्फ एक अच्छे कैरेक्टर की तलाश है। उन्हें पुराने गिमिक में आने से फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।