3 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत बॉडीगार्ड के रूप में की 

ओमोस ने एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था
ओमोस ने एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में WWE मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था

WWE सुपरस्टार्स के लिए NXT से मेन रोस्टर तक का सफर तय करना आसान नहीं होता है। इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि NXT में सफलता हासिल करने वाले सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में भी सफलता मिलेगी। अधिकतर सुपरस्टार्स को NXT में लंबा समय बिताने के बाद ही मेन रोस्टर में डेब्यू करने का मौका मिल पाता है। हालांकि, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब WWE ने NXT से काफी जल्दी सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुला लिया था।

वहीं, डॉमिनिक जैसे सुपरस्टार्स ने तो NXT में काम किये बिना ही सीधे मेन रोस्टर में जगह बना ली थी और इस वक्त वह अपने रे पिता रे मिस्टीरियो के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। वैसे तो NXT से मेन रोस्टर में आने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स रेसलर के रूप में ही अपना करियर जारी रखते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने बॉडीगार्ड के रूप में अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत की और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

3- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज

कमांडर अजीज और अपोलो क्रूज
कमांडर अजीज और अपोलो क्रूज

कमांडर अजीज पिछले साल WWE के बैकस्टेज शो Raw अंडरग्राउंड में डब्बा काटो के रूप में दिखाई दिए थे और वह इस शो का मुख्य आकर्षण हुआ करते थे। आपको बता दें, Raw अंडरग्राउंड में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने का मौका मिला था और इस मैच में स्ट्रोमैन विजयी रहे थे। Raw अंडरग्राउंड के बंद होने के बाद डब्बा काटो WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे। इसके बाद उन्होंने WrestleMania 37 में कमांडर अजीज के रूप में अपना आधिकारिक मेन रोस्टर डेब्यू किया था।

इस पीपीवी में डेब्यू करने के बाद कमांडर अजीज ने अपोलो क्रूज को बिग ई के खिलाफ मैच में जीत दिलाकर उन्हें नया आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। इसके बाद से ही कमांडर अजीज, क्रूज के बॉडीगार्ड के भूमिका में हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में क्रूज के शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में उनका आईसी टाइटल हारने से पहले अजीज ने कई मौकों पर क्रूज को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।

2- WWE सुपरस्टार ओमोस

ओमोस और एजे स्टाइल्स
ओमोस और एजे स्टाइल्स

ओमोस ने WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में मेन रोस्टर में दस्तक दी थी। काफी लंबे समय तक स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में काम करने के बाद ओमोस ने WrestleMania 37 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। इस मैच में ओमोस, स्टाइल्स के साथ मिलकर न्यू डे को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, ओमोस के इन-रिंग डेब्यू के बाद से ही उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है और अभी तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें पिन नहीं कर पाया है।

इस वक्त ओमोस & एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन & रिडल के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं। आपको बता दें, ओमोस इस हफ्ते WWE Raw में रैंडी ऑर्टन का सामना करते हुए नजर आएंगे। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में रैंडी ऑर्टन, ओमोस को कितनी टक्कर दे पाते हैं। संभव है कि इस मैच के बाद SummerSlam के लिए एजे स्टाइल्स & ओमोस vs रैंडी ऑर्टन & रिडल के मैच की घोषणा की जा सकती है।

1- WWE SmackDown सुपरस्टार बिग ई

बिग ई, एजे ली और डॉल्फ जिगलर
बिग ई, एजे ली और डॉल्फ जिगलर

WWE सुपरस्टार बिग ई ने साल 2013 में डॉल्फ जिगलर & एजे ली के बॉडीगार्ड के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको बता दें, बिग ई ने मेन रोस्टर में डेब्यू करते हुए जॉन सीना पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद 15 जुलाई 2013 को Raw के एक एपिसोड के दौरान बिग ई, डॉल्फ जिगलर पर हमला करते हुए उनसे अलग हो गए थे। वर्तमान समय में बिग ई SmackDown का हिस्सा हैं और वह इस साल के Money in the Bank विजेता हैं।

हालांकि, पिछले हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान बैरन कॉर्बिन ने बिग ई का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट चुरा लिया था। यह देखना रोचक होगा कि बिग ई किस तरह कॉर्बिन से अपना MITB ब्रीफकेस हासिल कर पाते हैं। आपको बता दें, कोलम्बिया में हुए लाइव इवेंट के दौरान बिग ई का बैरन कॉर्बिन से आमना-सामना हुआ था। इस दौरान कॉर्बिन ने बिग ई को उनका ब्रीफकेस देने का नाटक करते हुए उनपर हमला करना चाहा, हालांकि, बिग ई इससे बच गए। इसके बाद कॉर्बिन ब्रीफकेस के साथ वहां से भाग खड़े हुए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now