WWE सुपरस्टार्स के लिए NXT से मेन रोस्टर तक का सफर तय करना आसान नहीं होता है। इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि NXT में सफलता हासिल करने वाले सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में भी सफलता मिलेगी। अधिकतर सुपरस्टार्स को NXT में लंबा समय बिताने के बाद ही मेन रोस्टर में डेब्यू करने का मौका मिल पाता है। हालांकि, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब WWE ने NXT से काफी जल्दी सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुला लिया था।Will #WWE ever build a match between #ReyMysterio and his son #Dominik ?https://t.co/PdesSk9vMu pic.twitter.com/Z7SvXlbVMc— The Ring Report (@TheRingReporter) June 23, 2021वहीं, डॉमिनिक जैसे सुपरस्टार्स ने तो NXT में काम किये बिना ही सीधे मेन रोस्टर में जगह बना ली थी और इस वक्त वह अपने रे पिता रे मिस्टीरियो के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। वैसे तो NXT से मेन रोस्टर में आने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स रेसलर के रूप में ही अपना करियर जारी रखते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने बॉडीगार्ड के रूप में अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत की और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।3- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीजकमांडर अजीज और अपोलो क्रूजकमांडर अजीज पिछले साल WWE के बैकस्टेज शो Raw अंडरग्राउंड में डब्बा काटो के रूप में दिखाई दिए थे और वह इस शो का मुख्य आकर्षण हुआ करते थे। आपको बता दें, Raw अंडरग्राउंड में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने का मौका मिला था और इस मैच में स्ट्रोमैन विजयी रहे थे। Raw अंडरग्राउंड के बंद होने के बाद डब्बा काटो WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे। इसके बाद उन्होंने WrestleMania 37 में कमांडर अजीज के रूप में अपना आधिकारिक मेन रोस्टर डेब्यू किया था।WHO IS THIS GUY?! #WrestleMania @WWEBigE @WWEApollo pic.twitter.com/W1U1dlXIt5— WWE (@WWE) April 12, 2021इस पीपीवी में डेब्यू करने के बाद कमांडर अजीज ने अपोलो क्रूज को बिग ई के खिलाफ मैच में जीत दिलाकर उन्हें नया आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। इसके बाद से ही कमांडर अजीज, क्रूज के बॉडीगार्ड के भूमिका में हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में क्रूज के शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में उनका आईसी टाइटल हारने से पहले अजीज ने कई मौकों पर क्रूज को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।