3 WWE Superstars जो महीनों तक चैंपियन बने रह सकते हैं 

Ujjaval
WWE के लिए अगले कुछ महीने अहम रहेंगे
WWE के लिए अगले कुछ महीने अहम रहेंगे

WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। अब WWE एक नई शुरुआत करने की राह पर है और थोड़े समय बाद ड्राफ्ट का आयोजन भी किया जाएगा। पिछले कुछ महीनों में कई सारे टाइटल चेंज देखने को मिले हैं और काबिल सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाया गया है।

दूसरी ओर कुछ सुपरस्टार्स महीनों से चैंपियन बने हुए हैं और उन्हें रोक पाना मुश्किल है। चुनिंदा ऐसे चैंपियंस भी हैं, जिनका टाइटल रन शायद लंबा चल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियंस के बारे में बात करेंगे, जो महीनों तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

3- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther

Nothing new...But Gunther for real has, and still is for years to come, cemented himself amongst the greatest wrestlers in the history of the industry.And he’s only 35 years old…💐💐💐 https://t.co/vPRUXQVAZl

गुंथर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और वो काफी महीनों से चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने बतौर चैंपियन प्रभावित किया है और लगातार टॉप स्टार्स की हालत खराब की है। गुंथर की मेन रोस्टर पर सिंगल्स मैचों में अभी तक पिनफॉल द्वारा हार नहीं हुई है।

उनके पास टॉप स्टार बनने के सारे गुण हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल का कद बढ़ा दिया है। वो सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार WWE उन्हें इस कीर्तिमान के शीर्ष पर पहुंचाना चाहता है। इसी वजह से लग रहा है कि वो कुछ महीनों तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

2- बियांका ब्लेयर

Who do you want to see step up to Bianca Belair next? 🤔 https://t.co/KKNwPNaECf

बियांका ब्लेयर ने हाल ही में बतौर Raw विमेंस चैंपियन एक साल पूरा कर लिया है। उन्होंने WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर यह चैंपियनशिप जीती थी और पिछले एक साल में कुछ टॉप रेसलर्स को उन्होंने मात दी है। ब्लेयर ने WrestleMania 39 में ओस्का को हराकर टाइटल रिटेन रखा था।

इस जीत के बाद यह चीज़ क्लियर हो गई है कि अभी ब्लेयर का टाइटल रन खत्म नहीं होने वाला है। WWE कुछ और महीनों तक उन्हें चैंपियन बनाए रख सकता है। वो SummerSlam या Survivor Series तक चैंपियन बनी रह सकती हैं। ब्लेयर इसी बीच कुछ टैलेंटेड स्टार्स को टाइटल मैच लड़ने का चांस दे सकती हैं।

1- रोमन रेंस

Roman Reigns reacts to fan’s viral reaction to his Wrestlemania win 🏆 https://t.co/guNdRMLwHB

रोमन रेंस का ऐतिहासिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन ढेरों फैंस को पसंद आया है। हालांकि, फैंस का यह भी मानना है कि अब उनका टाइटल रन खत्म हो जाना चाहिए। WrestleMania 39 में कोडी रोड्स जीत के बहुत करीब आ गए थे लेकिन अंत में रोमन को अपने भाई सोलो सिकोआ की इंटरफेरेंस का फायदा मिला। ट्राइबल चीफ की अभी रोड्स के साथ दुश्मनी पर विराम लग गया है। देखकर लग रहा है कि रेंस कुछ और महीनों तक चैंपियन बने रहेंगे।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ट्राइबल चीफ 2023 के अंत तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं। रोमन ने अपने रास्ते में आए लगभग सभी सुपरस्टार्स की हालत खराब की है और वो यह काम जारी रख सकते हैं। WWE इस समय संभावित रूप से रोड्स को टॉप बेबीफेस स्टार के रूप में बिल्ड करना चाहता है, जिससे उनकी चैंपियनशिप जीत और खास बन जाए। इस चीज़ में समय चाहिए और इसी कारण शायद रोमन अगले कुछ महीनों तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment