WWE ने 2021 में दिग्गज सुपरस्टार और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को स्मैकडाउन (SmackDown) में सस्पेंड कर दिया था। लैसनर को साथी सुपरस्टार्स और WWE ऑफिशियल्स पर अटैक करने के कारण सस्पेंड किया गया है। एडम पीयर्स ने ऐलान किया था कि उन्हें अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया।हालांकि जल्द ही लैसनर का सस्पेंशन हटाया गया और उन्होंने आगे चलकर WWE चैंपियनशिप भी जीती। WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर कंपनी में कोई सुपरस्टार्स नियमों को तोड़ता है तो उसे कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है। कई बार सुपरस्टार्स को 30 दिन या फिर कुछ महीने के लिए भी सस्पेंड किया जाता है।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रियल लाइफ में सस्पेंड किया गया।3. WWE के पूर्व सुपरस्टार क्रिस जैरिकोWWE के पूर्व दिग्गज सुपरस्टार क्रिस जैरिको को साल 2012 में 30 दिनों के सस्पेंड किया गया था। उन्हें साओ पाउलो में WWE के लाइव इवेंट में ब्राजील के झंडे का अपनाम करने का दोषी पाया गया था जिसके चलते कंपनी ने उन्हें सस्पेंड किया। कंपनी को जैरिको के इस एक्ट के बाद अपने ब्राजीलियन फैंस से माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वर्तमान में क्रिस जैरिको AEW का हिस्सा हैं और वो वहां पर काफी शानदार काम कर रहे हैं। View this post on Instagram #LeChampion is ready for #AEWDynamite tonight!! And I’ve some pretty important things to say.... @allelitewrestling @aewontnt @orangecassidy #DemoGod A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on Jul 15, 2020 at 4:53pm PDT