Kofi Kingston: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के दौरान कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) चोटिल हो गए थे। प्रो-रेसलिंग जर्नलिस्ट ब्रायन अल्वारेज़ और डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कोफी किंग्सटन चोटिल हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके पैर में चोट लग गई है और इस चोट की वजह से वो करीब एक या दो महीने के लिए इन-रिंग एक्शन से दूर हो गए हैं।इस चोट की वजह से वो अब अगले हफ्ते SmackDown में होने वाले फैटल 5 वे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस मैच को जीतने वाले स्टार को WrestleMania 39 में गुंथर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कोफी किंग्सटन की जगह SmackDown में होने वाले फैटल 5 वे मैच में ले सकते हैं। 3- Kofi Kingston की जगह WWE SmackDown सुपरस्टार Madcap Moss ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकुछ हफ्ते पहले SmackDown में मल्टी-पर्सन मैच जीतने के बाद मैडकेप मॉस WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। ऐसे में अब WWE एक बार फिर से उन्हें पुश देने के लिए उन्हें मैच में बुक कर सकता है। गुंथर के खिलाफ उस टाइटल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मैडकैप मॉस इस समय किसी के साथ स्टोरीलाइन में नहीं हैं। ऐसे में WWE उन्हें पुश देने के लिए कोफी किंग्सटन की जगह फैटल 5 वे मैच शामिल कर सकता है। इस मैच में उनके होने से फैंस को कई दमदार स्पॉट देखने को मिल सकते हैं। मैडकैप मॉस अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं।2- सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ ने हाल ही में SmackDown में सैमी ज़ेन को हराया है। सैमी ज़ेन को हराने के बाद अब फैंस उनके फ्यूचर को लेकर सवाल कर रहे हैं। ऐसे में अब WWE उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाले कंटेंडर्स मैच में बुक कर सकता है। सोलो सिकोआ इस समय द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा हैं।मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही सोलो सिकोआ को फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है। उनकी बुकिंग को लेकर भी WWE काफी ज्यादा सतर्क है। ऐसे में सोलो को पुश देने के लिए WWE उन्हें फैटल 5 वे मैच में शामिल कर सकता है। इस मैच को जीतने के बाद वो गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं।1- ज़ेवियर वुड्सNSAStevens@NSAStevensStill think Xavier Woods should get the opportunity864Still think Xavier Woods should get the opportunity https://t.co/vPX9YUvkByफैटल 5 वे मैच में कोफी किंग्सटन के रिप्लेसमेंट के रूप में सबसे अच्छा विकल्प ज़ेवियर वुड्स हो सकते हैं। ज़ेवियर वुड्स कई बार कह चुके हैं कि वो अपने करियर में एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जरूर जीतना चाहते हैं। उन्होंने इस टाइटल को जीतने का मिशन 2022 में बनाया था, लेकिन वो अब इस मिशन को 2023 में पूरा कर सकते हैं।कोफी की जगह WWE ज़ेवियर वुड्स को इस मैच में बुक कर सकता है। इस मैच में जीत के बाद वो WrestleMania 39 में गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। WWE इस मैच को कोफी की इंजरी से जोड़ते हुए ज़ेवियर को बड़े मैच में चांस दे सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।