Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) काफी लंबे समय से एक्शन से दूर हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट चोट की वजह से ब्रेक पर थे और उनकी समरस्लैम (SummerSlam) के बिल्ड-अप के दौरान वापसी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि WWE ब्रे वायट के नए गिमिक से प्रभावित नहीं है।अफवाहों की माने तो ब्रे वायट की WWE में द फीन्ड के रूप में वापसी हो सकती है। देखा जाए तो द फीन्ड को सुपरस्टार्स पर हमला करके फिउड शुरू करना पसंद आता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ब्रे वायट WWE में द फीन्ड के रूप में वापसी होने की स्थिति में पहला शिकार बना सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को अपना शिकार बना सकते हैं द फीन्डWrestle Ops@WrestleOpsSince Bray Wyatt is reportedly out of action due to a “physical issue”, where do you go with Bobby Lashley for #WrestleMania 39 now?4019183Since Bray Wyatt is reportedly out of action due to a “physical issue”, where do you go with Bobby Lashley for #WrestleMania 39 now? https://t.co/Stlo3oo03oब्रे वायट WWE से ब्रेक पर जाने से पहले बॉबी लैश्ले के साथ फिउड का हिस्सा थे। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में मैच होना था। हालांकि, ब्रे वायट के चोटिल होने की वजह से उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच नहीं हो पाया था।चूंकि, WWE में ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले का फिउड समाप्त नहीं हो पाया था। यही कारण है कि ब्रे वायट WWE में द फीन्ड के रूप में वापसी होने के बाद बॉबी लैश्ले पर खतरनाक हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं। इसके बाद आखिरकार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। देखा जाए तो इस टाइटल को फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए WWE को बेहतरीन स्टोरीलाइंस तैयार करने की जरूरत है। ब्रे वायट एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड शुरू होने पर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।यही कारण है कि संभव है कि WWE द फीन्ड की वापसी के बाद उन्हें सैथ रॉलिंस पर हमला करने के लिए बुक कर सकती है। बता दें, द फीन्ड ने ही सैथ रॉलिंस के यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में टाइटल रन का अंत किया था। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर फिउड शुरू होता है तो सैथ रॉलिंस के द फीन्ड के हाथों एक बार फिर टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसHorsing@horsing__1000 days ago At Payback 2020, Roman Reigns defeated Bray Wyatt to win the WWE Universal Championship. Roman won the title in a No Holds Barred Triple Threat Match also involving Braun Strowman11000 days ago At Payback 2020, Roman Reigns defeated Bray Wyatt to win the WWE Universal Championship. Roman won the title in a No Holds Barred Triple Threat Match also involving Braun Strowman https://t.co/qxv9ryv15Uब्रे वायट को WWE में रोमन रेंस से बड़ा हिसाब चुकाना अभी बाकी है। बता दें, रोमन रेंस Payback 2020 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इस मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके जीत हासिल की थी और द फीन्ड को आज तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला है।यही कारण है कि संभव है कि द फीन्ड WWE में रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच पाने के लिए वापसी के बाद उनपर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। देखा जाए तो फैंस काफी लंबे समय से रोमन रेंस का द फीन्ड के खिलाफ फिउड होते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि अगर द फीन्ड चौंकाने वाली वापसी के बाद रोमन रेंस पर हमला करते हुए उनके साथ फिउड शुरू करते हैं तो फैंस को काफी खुशी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।