पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट(Bray Wyatt) अपने डरावने रूप द फीन्ड के डेब्यू के बाद से ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। आपको बता दें द फीन्ड ने डेब्यू के बाद से ही काफी बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है लेकिन अभी तक द फीन्ड का सामना अपने जैसे डरावने सुपरस्टार्स से नहीं हुआ है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि द फीन्ड को गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में हार के कारण उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें हमेशा ही नजरअंदाज किया गयायही कारण है कि अगर द फीन्ड खुद जैसे अल्टर इगो यानि डरावने सुपरस्टार्स का सामना करते हैं तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 डरावने सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका सामना द फीन्ड निकट भविष्य में कर सकते हैं।3.WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी का डरावना रूप 'विलो'Here’s the plan: Bray beats Braun to get the Universal title back then we build Fiend vs Jeff Hardy as Willow.Cool? Cool. pic.twitter.com/A8pxM8HzF5— ❌CULT OF PERSONALITY❌ (@JsmallSAINTS) April 15, 2020यह बात काफी कम लोगों को पता होगी कि जैफ हार्डी इम्पैक्ट रेसलिंग के दिनों में अपने 'विलो द वास्प' गिमिक का इस्तेमाल कर चुके हैं और आपको बता दें, जैफ हार्डी ने इस गिमिक को अपने रेसलिंग फैडरेशन में तैयार किया था इसलिए TNA जैफ हार्डी को विलो गिमिक को WWE में इस्तेमाल करने से शायद ही रोक पाएगी।जैफ हार्डी इस वक्त शेमस के साथ फ्यूड में हैं और संभावना है कि जैफ हार्डी, शेमस के साथ फ्यूड समाप्त होने के बाद द फीन्ड के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं। इसी फ्यूड के दौरान जैफ, द फीन्ड का सामना करने के लिए विलो का रूप ले सकते हैं। वैसे भी, इस वक्त ब्लू ब्रांड में द फीन्ड का सामना करने के लिए काफी कम सुपरस्टार्स बचे हुए हैं इसलिए जैफ हार्डी से उनका फ्यूड कराना सही फैसला होगा।