द रॉक ने केविन ओवेंस की तारीफ की
Ad
Ad
केविन ओवेंस ने हाल ही में सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई किया है और यहां से अपने उऩके करियर को एक नया बूस्ट मिलेगा। द फीन्ड और एलिस्टर ब्लैक के साथ उनकी इससे पहले छोटी सी फ्यूड रॉ में रही थी। अब वो स्मैकडाउन का हिस्सा है। केविन ओवेंस की हमेशा द रॉक ने तारीफ की है।
साल 2017 के टाइम पर जब केविन ओवेंस मेन रोस्टर में नए थे उस समय द रॉक रॉ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे। रॉ में आने के बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने विचार प्रकट किए थे। यहां उन्होंने केविन ओवेंस की तारीफ की थी। केविन ओवेंस के बारे में उन्होंने बहुत कुछ कहा।
Edited by PANKAJ JOSHI