स्टिंग- पुश नहीं दिया
सर्वाइवर सीरीज 2014 को हमेशा स्टिंग के WWE डेब्यू के लिए याद किया जाएगा। स्टिंग हमेशा से WWE को ज्वाइन करने से हिचकते आए थे, क्योंकि उनका मानना था कि विंस मैकमैहन और उनकी टीम WCW स्टार्स पर कोई खास ध्यान नहीं देती।
उन्होंने डेब्यू कर ट्रिपल एच को ही कंफ्रंट किया था और यहां से इनकी दुश्मनी की शुरुआत हुई। फैंस का मानना था कि जरूर रेसलमेनिया के मैच में WCW लैजेंड को ही जीत मिलेगी। लेकिन जैसे ही द गेम ने मैच जीता तो फैंस समझ ही नहीं पाए कि आखिर ये क्या हुआ। आखिरकार स्टिंग की ये सोच सही साबित हुई कि WWE, WCW के रेसलर्स पर अधिक ध्यान नहीं देती।
रोमन रेंस- बड़ा पुश दिया
2016 आते-आते रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। कंपनी उसके बाद भी उन्हें बहुत बड़ा पुश देना चाहती थी। रॉयल रंबल मैच में हुई भिड़ंत के बाद दोनों ने रेसलमेनिया 32 को मेन इवेंट किया।
एरीना में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद थे और मैच के दौरान रोमन द्वारा स्टैफनी मैकमैहन को लगाए गए स्पीयर को जबरदस्त रिस्पांस मिला। रोमन उस मैच में जीत दर्ज कर नए चैंपियन बने और यहीं से द बिग डॉग के WWE में सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनने की शुरुआत हुई।