WWE: WWE इस वक्त कई नए स्टार तैयार करने की कोशिश कर रही है। बता दें, आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther), यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) जैसे सुपरस्टार्स को फ्यूचर मेन इवेंटर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। इस वजह से इन सुपरस्टार्स को काफी शानदार बुकिंग दी जा रही है।हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस वक्त WWE की तरफ से काफी बेकार बुकिंग दी जा रही है। यही कारण है कि कुछ सुपरस्टार्स को काफी लंबे समय से टीवी पर जीत नहीं मिल पाई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मौजूदा समय में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।3- WWE सुपरस्टार इलायस को मैच जीते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद इजेक्यूल कैरेक्टर को समाप्त करते हुए एक बार फिर इलायस की टीवी पर वापसी कराई थी। इस वजह से ऐसा लगा था कि इलायस को WWE द्वारा बड़ा पुश दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल पाया है। इसके बजाए इलायस को लगातार हार के लिए बुक किया जा रहा है।बता दें, इलायस अभी तक साल 2023 में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, इलायस को WWE टीवी पर आखिरी जीत 21 नवंबर 2022 को हुए Raw के एक एपिसोड के दौरान मिली थी। Raw के इस एपिसोड में इलायस ने मैट रिडल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी को हराया था।2- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन को दिग्गज JBL के साथ लाने के बाद बड़ा पुश देते हुए उन्हें लगातार कई जीत के लिए बुक किया गया था। हालांकि, कॉर्बिन का यह पुश ज्यादा समय तक जारी नहीं रहा और इसके बाद उन्हें WWE की तरफ से काफी साधारण बुकिंग मिलने लगी। इस वजह से बैरन कॉर्बिन का WWE में एक बार फिर बुरा वक्त शुरू हो चुका है।बता दें, बैरन कॉर्बिन ने 14 नंवबर 2022 को हुए Raw के एपिसोड में अकीरा टोजावा को हराया था। इसके बाद से ही बैरन कॉर्बिन को लाइव इवेंट्स और टीवी पर लड़े हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से बैरन कॉर्बिन की लूजिंग स्ट्रीक शुरू हो चुकी है और वो भी अभी तक साल 2023 में एक भी मैच जीत नहीं पाए हैं।1- WWE SmackDown सुपरस्टार एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने 20 जनवरी 2023 को SmackDown के एपिसोड में एक लोकल टैलेंट को हराया था। इसके बाद से ही एलए नाइट को WWE में ब्रे वायट, कोडी रोड्स, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। हालांकि, इन सभी मैचों में एलए नाइट को हार का सामना करना पड़ा है।यही नहीं, हाल ही में हुए एक फेटल 5 वे मैच में भी एलए नाइट को पिन होना पड़ा था। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE एलए नाइट को लगातार हार के लिए क्यों बुक रही है। हालांकि, उम्मीद है कि WrestleMania 39 के बाद उन्हें WWE द्वारा आखिरकार बड़ा पुश दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।