3 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी के काफी अलग है और 2 जो बिल्कुल वैसे ही है

CM PUNK

WWE में हर रैसलर का अलग किरदार होता है और उन्हें अपने किरदार को अच्छे से निभाना होता है। कई बार रैसलर्स अपना किरदार इतनी अच्छे से निभाते हैं कि फैंस असली और नकली के फर्क को नहीं पहचान पाते हैं। रैसलर्स दो तरह के किरदारों को निभाते हैं - फेस और हील। हील रैसलर्स विलेन की तरह होते हैं जो नेगेटिव किरदार को निभाते हैं जबकि फेस रैसलर्स इसका उल्टा होते हैं। कई रैसलर्स अपने किरदार में अपना लाइफस्टाइल दिखाते हैं तो कुछ सिर्फ वैसा होने की एक्टिंग करते हैं। आइए जानते हैं 3 WWE रैसलर्स के बारे में जो असल जिंदगी में भी अपने गिमिक की तरह हैं और दो जो ऐसे नहीं हैं।


#5 असल जिंदगी में भी वैसे ही है: CM पंक

इसके पीछे एक कारण है कि CM पंक WWE को छोड़ने के 4 साल बाद भी इतने मशहूर क्यों हैं। उनकी आवाज में जादू है और हम उस स्पेशल कनेक्शन को महसूस कर सकते हैं। वह अपने दिल से बोलते हैं और यहां तक कि उनका मशहूर 'पाइपबॉम्ब' प्रोमो भी पहले से तय नहीं किया गया था। उन्होंने सब कुछ अपने दिल से कहा था। WWE यूनिवर्स उन्हें 'स्ट्रेट एज' सुपरस्टार के तौर पर जानती है और ज्यादातर फैंस पहले से जानते हैं कि वह अपने गिमिक के अंदर अपनी जिंदगी को जी रहे थे और वह असल जिंदगी में भी एक स्ट्रेट एज हैं।

#4 असल जिंदगी में भी वैसे ही है: ब्रॉक लैसनर

The Beast

WWE ब्रॉक लैसनर को काफी खतरनाक रैसलर के तौर पर दिखाती है। वह एक रैसलर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। WWE में अपने यूनिवर्सल टाइटल रीन के अंदर कंपनी ने उन्हें बाकी सबसे ताकतवर दिखाया था। कंपनी ने यह दिखाया कि वह अपने विरोधी से बिल्कुल नहीं डरते हैं और असल जिंदगी में भी वह ऐसे ही हैं। जब उन्होंने अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ बदतमीजी की थी तब फैंस को लगा कि वह हील टर्न कर रहे हैं लेकिन वह केवल अपनी जिंदगी के असली पहलू को दिखा रहे थे। असल जिंदगी में भी लैसनर ज्यादा बात करना या फिर किसी से ऑर्डर लेना पसंद नहीं करते हैं।

#3 असल जिंदगी में अलग है: द अथॉरिटी (ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन)

The Authority

ट्रिपल एच और स्टेफनी कंपनी में एक विलन का किरदार निभाते हैं और दोनो अपनी ताकत को गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। असल जिंदगी में स्टेफनी और ट्रिपल एच दोनों काफी अलग हैं और वह अपने अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं। स्टेफनी एक ऐसी महिला हैं जो अपने आप को काफी सारे चैरिटी वर्क में बांधे रखती हैं और उन्होंने ही कॉनॉर कर को मुमकिन बनाया था।

#2 असल जिंदगी में भी वैसे ही हैं: बेली

Bayley

बेली PG एरा की सबसे अच्छी बेबीफेस में से एक हैं। वह अपनी एंट्रेंस बड़े फैब्रिक ट्यूब मेन के साथ करती हैं और उनका किरदार छोटे बच्चों में काफी मशहूर है। वह के अंदर और बाहर काफी अच्छी हैं। वह काफी सारा चैरिटी वर्क करती हैं और अक्सर फैंस से मिलती-जुलती रहती हैं। उनके अच्छे व्यवहार के कारण ही WWE के अंदर और बाहर उनका बड़ा फैन बेस है।

#1 असल जिंदगी में अलग हैं: द अंडरटेकर

The Undertaker

द अंडरटेकर उन रैसलर्स में से एक हैं जो अपने किरदार से बाहर निकलने के लिए नहीं जाने जाते हैं। WWE के अंदर वह काफी रहस्यमई किरदार को निभाते हैं और अपने विरोधियों को नर्क में भेजने के लिए जाने जाते हैं। असल जिंदगी में वह काफी अलग हैं। अंडरटेकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को WWE से काफी दूर रखा है और सिर्फ कुछ फैंस जानते हैं कि वह असल जिंदगी में कैसे हैं। असल जिंदगी में अंडरटेकर काफी अच्छे हैं और वह अपनी जिंदगी को अपनी पत्नी मिशेल मैक्कूल के साथ खुशी-खुशी बिता रहे हैं।

App download animated image Get the free App now