#4 असल जिंदगी में भी वैसे ही है: ब्रॉक लैसनर
WWE ब्रॉक लैसनर को काफी खतरनाक रैसलर के तौर पर दिखाती है। वह एक रैसलर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। WWE में अपने यूनिवर्सल टाइटल रीन के अंदर कंपनी ने उन्हें बाकी सबसे ताकतवर दिखाया था। कंपनी ने यह दिखाया कि वह अपने विरोधी से बिल्कुल नहीं डरते हैं और असल जिंदगी में भी वह ऐसे ही हैं। जब उन्होंने अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ बदतमीजी की थी तब फैंस को लगा कि वह हील टर्न कर रहे हैं लेकिन वह केवल अपनी जिंदगी के असली पहलू को दिखा रहे थे। असल जिंदगी में भी लैसनर ज्यादा बात करना या फिर किसी से ऑर्डर लेना पसंद नहीं करते हैं।
Edited by Staff Editor