WWE में कई सुपरस्टार्स आए और गए लेकिन जॉन सीना, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर का हमेशा से जलवा रहा है। हमेशा से ये तीनों WWE के बड़े सुपरस्टार्स रहे हैं। सीना, अंडरटेकर और लैसनर ने कई यादगार लम्हें अभी तक WWE यूनिवर्स को दिए है। WWE के बिजनेस को इतनी ऊंचाई तक ले जाने में इऩ तीन सुपरस्टार्स का बड़ा हाथ है। अब जाहिर सी बात है कि ये तीनों इतने बड़े सुपरस्टार्स है तो हर कोई इनके साथ मैच लड़ना चाहता है।
WWE में जितने भी सुपरस्टार्स मौजूद हैं हर कोई इन तीनों के साथ रिंग शेयर करना चाहता है। कुछ सुपरस्टार्स को ये सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। किसी भी रेसलर के लिए इन तीनों को हराना काफी मुश्किल है। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने तीनों को हराया है।
ट्रिपल एच
रेसलिंग की दुनिया में ट्रिपल एच का कितना बड़ा नाम है ये बताने की किसी को जरूरत नहीं है। 14 बार WWE चैंपियनशिप ट्रिपल एच अपने नाम कर चुके हैं। जॉन सीना, लैसनर और अंडरटेकर के साथ ट्रिपल एच की हमेशा ऐतिहासिक स्टोरीलाइन रही है। रेसलमेनिया 29 में ब्रॉक लैसनर के साथ ट्रिपल एच का मुकाबला हुआ था। शॉन माइकल्स की वजह से ट्रिपल एच को इस मैच में जीत मिली थी। जॉन सीना ने रेसलमेनिया 22 में ट्रिपल एच को हराया था। हालांकि इसके बाद दोनों के बीच नाइट ऑफ चैंपियंस 2008 में मैच हुआ था, यहां सीना को हार का सामना करना पड़ा था।
ट्रिपल एच और अंडरटेकर की दुश्मनी के बारे में लगभग हर कोई जानता है। रेसलमेनिया में तीन बार इन दोनों का आमना-सामना हो चुका है। लेकिन हर बार अंडरटेकर की जीत हुई। लेकिन WWE सुपर शोडाउन में अंडरटेकर को ट्रिपल एच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
कर्ट एंगल
कर्ट एंगल काफी पुराने रेसलर रहे हैं। कर्ट एंगल WWE फैंस के बीच काफी प्रसिद्ध है। कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन और समरस्लैम में लैसनर को हराया है। वहीं जून 2002 के स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना और कर्ट एंगल के बीच पहली बार मैच हुआ था। और इस मैच में कर्ट एंगल की शानदार जीत हुई थी।साल 2002 के स्मैकडाउन के एक एपिसोड में ट्रिपल एच की इंटरफेरेंस की वजह से कर्ट एंगल ने रोल-अप के जरिए द अंडरटेकर को हरा दिया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है
रोमन रेंस
रोमन रेंस को ये सौभाग्य काफी कम समय में प्राप्त हो गया है। इसी वजह से शायद WWE में रोमन रेंस का बहुत बड़ा नाम है। कंपनी में मौजूद हर दिग्गज के साथ रोमन रेंंस ने अभी तक काम किया है। रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया था। और अंडरटेकर को हराने वाले वो दूसरे सुपरस्टार बन गए थे। साल 2018 समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया था। ये काफी अच्छी जीत रोमन रेंंस की रही थी। नो मर्सी में जॉन सीना और रोमन रेंस का मुकाबला हुआ था। ये काफी प्रसिद्ध स्टोरीलाइऩ रही थी। इस मैच में रोमन रेंस को जीत मिली।