रोमन रेंस
Ad

रोमन रेंस को ये सौभाग्य काफी कम समय में प्राप्त हो गया है। इसी वजह से शायद WWE में रोमन रेंस का बहुत बड़ा नाम है। कंपनी में मौजूद हर दिग्गज के साथ रोमन रेंंस ने अभी तक काम किया है। रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया था। और अंडरटेकर को हराने वाले वो दूसरे सुपरस्टार बन गए थे। साल 2018 समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया था। ये काफी अच्छी जीत रोमन रेंंस की रही थी। नो मर्सी में जॉन सीना और रोमन रेंस का मुकाबला हुआ था। ये काफी प्रसिद्ध स्टोरीलाइऩ रही थी। इस मैच में रोमन रेंस को जीत मिली।
Edited by PANKAJ JOSHI