रिक फ्लेयर 57 साल की उम्र में WWE में चैंपियन बने
रिक फ्लेयर की उम्र अब 71 साल को भी पार कर चुकी है, ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि साल 2011 तक भी वो एक एक्टिव इन रिंग परफ़ॉरमर हुआ करते थे।
फ्लेयर ने अपना आखिरी सिंगल्स टाइटल साल 2005 में जीता, जब वो कार्लिटो को हराकर नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।
वहीं WWE में आखिरी टाइटल उन्होंने Cyber Sunday 2006 पीपीवी में जीता, जहां वो रॉडी पाइपर के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने। उस समय उनकी उम्र 57 साल थी।
Edited by Aakanksha