गोल्डबर्ग 53 साल की उम्र में बने चैंपियन
गोल्डबर्ग मौजूदा समय में उन सबसे उम्रदराज सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अभी भी एक एक्टिव इन रिंग परफ़ॉरमर हैं। गोल्डबर्ग जब साल 2017 में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने तो भी 50 की उम्र को पार कर चुके थे।
उसके बाद वो Super ShowDown 2020 में द फीन्ड को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। उस समय उनकी उम्र 53 साल थी।
Edited by Aakanksha