#2 देरी से- WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन को करना पड़ा था लंबा इंतजार
2006 में WWE रिंग में आने के बाद से ही कोफी किंग्सटन ने अपनी एथलेटिक क्षमता दिखानी शुरु कर दी थी। WWE जॉइन करने से पहले किंग्सटन के पास अधिक रेसलिंग अनुभव नहीं था, लेकिन रिंग में उन्हें देखकर लगता था कि उनका जन्म रेसलिंग के लिए ही हुआ है। 2019 में WWE यूनिवर्स ने किंग्सटन का काफी ज्यादा समर्थन किया और उनके लिए टॉप टाइटल की मांग की। WrestleMania 35 में डेनिएल ब्रायन को हराकर कोफी ने पहला गोल्ड हासिल किया था। कंपनी में आने के लगभग 13 साल बाद उन्हें टाइटल जीतने का मौका मिला था।
#1 जल्दी- डेब्यू के दो साल के अंदर ही जैक स्वैगर ने जीता था वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
अपने करियर के शुरुआती दौर में जैक स्वैगर का WWE में सफर काफी अच्छा रहा था। 2010 में WrestleMania XXVI में स्वैगर ने Money in the Bank लैडर मैच जीता था और वर्ल्ड चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। अप्रैल 2010 में उन्होंने क्रिस जैरिको को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता था। रे मिस्टेरियो के खिलाफ टाइटल गंवाने से पहले स्वैगर 79 दिनों तक चैंपियन रहे थे।