WWE: WWE WrestleMania 39 अब बीती बात हो चली है और हर साल की तरह अब तय किया जाएगा कि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) से पूर्व किसे बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जाएगी और किसे नहीं। साल 2023 की बात करें तो कुछ रेसलर्स को काफी बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है और काफी संख्या में रेसलर्स को संघर्ष करते भी देखा गया है।मगर रोस्टर में ऐसे कुछ नाम शामिल हैं, जो पिछले कुछ महीनों में बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो 2023 के अंत तक वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।#)कोडी रोड्स WWE में रच सकते हैं इतिहासCody Rhodes@CodyRhodes- @WWE182241375- @WWE https://t.co/AWvXR1hvgNकोडी रोड्स ने 2023 मेंस Royal Rumble विनर बनने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैलेंज करने का फैसला लिया था। उन्हें जिस तरह हाइप किया गया, उससे उम्मीद की जाने लगी थी कि वो रोड्स ही हैं जिनके हाथों ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने वाला है।मगर WWE ने सबको चौंकाते हुए मेनिया में रोड्स को हार के लिए बुक किया। इस बीच द अमेरिकन नाइटमेयर को ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड में शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले हफ्ते Raw में रोड्स पर अटैक कर हील टर्न लिया था। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द उनका Backlash 2023 के लिए मैच बुक किया जा सकता है।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि हील लैसनर के जरिए रोड्स को कंपनी का टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं WrestleMania 39 में मैच का फिनिश होने का तरीका दर्शा रहा था कि कोडी रोड्स vs रोमन रेंस फिउड अभी खत्म नहीं हुई है। अब संभव है कि लैसनर पर जीत के जरिए रोड्स को ज्यादा बेहतर मोमेंटम दिया जाए, जिससे उन्हें रोमन के खिलाफ जीत के लिए बुक किया जा सके।#)ऑस्टिन थ्योरी को मिल रहा है बहुत बड़ा पुशJoey Karni from The Angle Podcast@theangleradioDo you see Austin Theory as a future world champion? #WWENXT #NXTSuperTuesday254Do you see Austin Theory as a future world champion? #WWENXT #NXTSuperTuesdayऑस्टिन थ्योरी ने 2021 में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था और खास बात ये रही कि उस समय खुद विंस मैकमैहन उन्हें मेंटर कर रहे थे। हालांकि जुलाई 2022 में विंस ने रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन अब क्रिएटिव कंट्रोल दोबारा अपने हाथों में ले लिया है।थ्योरी मौजूदा यूएस चैंपियन हैं और अब तक जॉन सीना और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को हराकर अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं। ऐसी काफी अधिक संभावनाएं हैं कि रोमन रेंस इस साल अपना टाइटल हार सकते हैं और थ्योरी के पुश को देखते हुए वो उस समय तक ज्यादा बेहतर मोमेंटम हासिल कर चुके होंगे। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि 2023 के अंत तक थ्योरी वर्ल्ड चैंपियन बन चुके होंगे या वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे होंगे।#)सोलो सिकोआJay Carson@FreeWrestleMindSolo Sikoa DEFEATS Kevin OwensRemains UNDEFEATED on the main roster I really hope y’all paying attention to the build for him he is gonna be a dominant guy all on his own and a future World Champion @WWESoloSikoa #WWERaw688Solo Sikoa DEFEATS Kevin OwensRemains UNDEFEATED on the main roster I really hope y’all paying attention to the build for him he is gonna be a dominant guy all on his own and a future World Champion ☝️@WWESoloSikoa #WWERaw https://t.co/yifsAfSuC6सोलो सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करने में मदद की थी। सिकोआ को बहुत गंभीर किरदार सौंपा गया है और कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार उन्हें WrestleMania 39 के बाद बहुत बड़ा पुश मिलने वाला था।अब वो रिपोर्ट सच साबित होती दिखाई दे रही है क्योंकि सिकोआ को वीकली शोज़ में बहुत मजबूत दिखाया जा रहा है। ट्राइबल चीफ इस समय द उसोज़ से ज्यादा सिकोआ पर भरोसा जता रहे हैं। मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि द ब्लडलाइन का टूटना निश्चित है और उस स्थिति में रोमन के खिलाफ एक फिउड, सिकोआ को बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकती है। वहीं अनोआ'ई फैमिली के किसी मेंबर के हाथों उनके टाइटल रन का अंत होना भी आइकॉनिक मोमेंट होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।