जॉन सीना
![John Cena has not performed in the US since WM 34](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/46159-15416596658959-800.jpg 1920w)
रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर से मिली हार के बाद जॉन सीना WWE TV (रॉ और स्मैकडाउन) में अभी तक नज़र नहीं आए हैं। हॉलीवुड में अपने मूवी प्रोजेक्ट्स के चलते जॉन सीना कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं। सीना हाल ही में सुपर शो डाउन इवेंट में नज़र आए थे। इसके बाद वह क्राउन ज्वेल पीपीवी में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नज़र आने वाले थे। लेकिन शो शुरू होने के कुछ दिन पहले ही सीना इससे बाहर हो गए।
जॉन सीना कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। जॉन सीना के मुकाबले जिस भी पीपीवी के लिए बुक किए जाते हैं उसे पीपीवी के टिकट फटाफट बिक जाते हैं। ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह फैंस के कितने पसंदीदा सुपरस्टार हैं।
2 बार के रॉयल रंबल विजेता जॉन सीना 2019 में रॉयल रंबल मैच में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। हमारे ख्याल से उनकी वापसी के लिए रंबल मैच सबसे परफेक्ट जगह होगी।