3 WWE Superstars जो Roman Reigns को हरा सकते हैं लेकिन कंपनी शायद उन्हें मौके नहीं देगी

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस, पॉल हेमन और बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस, पॉल हेमन और बॉबी लैश्ले

Roman Reigns: WWE में इस वक्त रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना दबदबा बना रखा है। वो उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार को हराते जा रहे हैं। रोमन रेंस ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक भी तोड़ दी थी।

इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि कौन सा सुपरस्टार आखिरकार रोमन रेंस को हराने में कामयाब हो पाएगा। WWE में इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं लेकिन कंपनी उन्हें शायद मौके नहीं देगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को हरा सकते हैं लेकिन कंपनी उन्हें शायद मौके नहीं देगी।

3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले मौका मिलने पर रोमन रेंस को हरा सकते हैं

बॉबी लैश्ले इस वक्त WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो पिछले एक साल के दौरान ब्रॉक लैसनर, ओमोस जैसे कई खतरनाक सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलने पर बॉबी लैश्ले उन्हें हराने में कामयाब हो सकते हैं।

हालांकि, रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले इस वक्त अलग-अलग ब्रांड्स में मौजूद हैं। इस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस vs बॉबी लैश्ले बहुत बड़ा फिउड है। अगर WWE ट्राइबल चीफ के मौजूदा टाइटल रन के दौरान यह फिउड नहीं कराती है तो यह बड़ी गलती होगी।

2- WWE आईसी चैंपियन गुंथर

गुंथर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। बता दें, गुंथर ने मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद आईसी चैंपियन बनने में ज्यादा देर नहीं लगाई थी और उन्हें यह टाइटल जीते हुए 305 दिन हो चुके हैं। यही नहीं, गुंथर इस टाइटल रन के दौरान WWE में शेमस, ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं।

बता दें, रोमन रेंस के ठीक विपरीत गुंथर ने अधिकतर मैच अपने दम पर जीते हैं। यही कारण है कि अगर गुंथर vs रोमन रेंस मैच होता है तो इस बात की काफी संभावना है कि गुंथर की इस मैच में जीत होगी। हालांकि, रोमन रेंस की तरह गुंथर भी एक हील सुपरस्टार हैं, इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिलहाल मैच होने की कोई संभावना नहीं लग रही है।

1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

Who would pick up the win between Roman Reigns and Seth Rollins if they met at Wrestlemania 40? 🔥 https://t.co/aFFreg7NQh

सैथ रॉलिंस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें रोमन रेंस पर बढ़त हासिल है। बता दें, रोमन रेंस अभी तक प्रीमियम लाइव इवेंट्स में सैथ रॉलिंस को हरा नहीं पाए हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2022 में WWE टीवी पर हुए आखिरी मैच में सैथ रॉलिंस की DQ के जरिए जीत हुई थी। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस WWE में रोमन रेंस के पार्टनर रह चुके हैं।

यही कारण है कि उन्हें रोमन रेंस की कमजोरियों के बारे में काफी अच्छे से पता है। इस वजह से अगर सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के खिलाफ एक और टाइटल मैच मिलता है तो संभव है कि वो ट्राइबल चीफ को हराते हुए उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं। हालांकि, सैथ रॉलिंस अतीत में WWE टीवी पर कई बार रोमन रेंस के खिलाफ मैच की मांग कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मैच नहीं दिया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment