WWE: अधिकतर रेसलर्स को WWE मेन रोस्टर डेब्यू से पहले NXT में काफी समय बिताना पड़ता है। WWE उन्हीं सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर का डेब्यू कराती है जो मैनेजमेंट को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं। देखा जाए तो किसी रेसलर को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद जल्द ही मैच लड़ने का मौका मिल जाता है।
हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाए जाने के लंबे समय बाद भी अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अभी तक मेन रोस्टर में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है।
3- WWE सुपरस्टार ओडिसे जॉन्स को अभी तक Raw में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है
WWE सुपरस्टार ओडिसे जॉन्स को इस साल हुए ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, ओडिसे जॉन्स का अभी तक मेन रोस्टर में इस्तेमाल ही नहीं किया गया है। ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE के पास ओडिसे जॉन्स के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है।
इस वजह से संभव है कि ओडिसे जॉन्स का Raw में मैच देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। भले ही, ओडिसे जॉन्स ने अभी तक मेन रोस्टर में मैच नहीं लड़ा है लेकिन उन्हें WWE मेन इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। इस मैच में डेक्स्टर लूमिस ने ओडिसे जॉन्स को हराया था।
2- WWE सुपरस्टार मैक्सिन डुप्री
मैक्सिन डुप्री ने जुलाई 2022 में SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद मैक्सिन डुप्री को MMM का मैनेजर बनाया गया था और डुप्री ब्लू ब्रांड में मासे & मानसूर को मैनेज करती हुई दिखाई दी थीं। वहीं, मौजूदा समय में मैक्सिन डुप्री ने अल्फा अकादमी जॉइन कर लिया है। देखा जाए तो मैक्सिन के डेब्यू को लगभग एक साल हो चुका है लेकिन अभी तक उनका मैच देखने को नहीं मिल पाया है।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि मैक्सिन डुप्री का इन-रिंग डेब्यू ज्यादा दूर नहीं है। बता दें, हाल ही के समय में मैक्सिन डुप्री WWE टीवी पर चैड गेबल & ओटिस के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे चुकी हैं और मैक्सिन की इस वक्त वैलहाला के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि मैक्सिन डुप्री अपने पहले मैच में वैलहाला का सामना कर सकती हैं।
1- WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर
ग्रेसन वॉलर NXT के उन टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। ग्रेसन वॉलर इस वक्त SmackDown ब्रांड में परफॉर्म कर रहे हैं और उन्हें नियमित रूप से टीवी पर फीचर किया जा रहा है। इसके बावजूद वॉलर का अभी तक मेन रोस्टर में इन-रिंग डेब्यू नहीं हो पाया है।
बता दें, ग्रेसन वॉलर मौजूदा समय में SmackDown में अपना टॉक शो होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ग्रेसन वॉलर को बैकस्टेज काफी सपोर्ट मौजूद है। इस वजह से उन्हें जल्द ही बड़े मौके दिए जा सकते हैं। संभव है कि ग्रेसन वॉलर को अपने टॉक शो के जरिए ही ब्लू ब्रांड में पहला प्रतिद्वंदी मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।