2. 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (69 साल)
Ad

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रिक फ्लेयर ने साल 2018 में 69 साल की उम्र में 5वीं शादी की। उनकी 5वीं शादी वैंडी के साथ हुई जो कि उनसे उम्र में 11 साल छोटी हैं। वर्तमान में रिक फ्लेयर 71 साल के हैं और उनकी पत्नी वैंडी 60 साल की हैं।
रिक फ्लेयर का शादीशुदा जीवन ज्यादा सफल नहीं रहा और उनकी 5 शादियां इस बात को साबित भी करता है। रिक पहली शादी लगभग 12 साल चली तो वहीं दूसरी शादी 23 साल तक। रिक की तीसरी शादी 3 साल और चौथी शादी केवल 5 साल चली।
Edited by Mayank Mehta