3 WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में कंपनी से निकाले जा सकते हैं और 2 जो कंपनी में रूक सकते हैं

Should the Show-off stay or go in 2019?

WWE में पिछले कई सालों में हमें कई नए यंग रैसलर्स की एंट्री देखने को मिली है तो कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। बिजनेस के नज़रिए से देखें तो सुपरस्टार्स की कंपनी में एंट्री और एक्जिट सामान्य बात है।

हालांकि कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ सुपरस्टार्स का कंपनी से जाना फैंस को पसंद नंही आता है। इसके लिए वह WWE की जमकर आलोचना भी करते हैं। साल 2018 में भी कंपनी में कई नए टैलेंट की एंट्री हुई तो कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया।

साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और 2019 दस्तक देने की तैयारी में। 2019 में भी हमें WWE में कई नए यंग टैलेंट की एंट्री देखने को मिल सकती तो वहीं कई सुपरस्टार्स कंपनी से रिलीज किए जा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 सुपरस्टार्स पर जो 2019 में कंपनी से रिलीज किए जा सकते हैं और 2 जो कंपनी में रूक सकते हैं।

निकाले जा सकते हैं: शेल्टन बेैंजामिन

Benjamin has been barely used since returning to WWE.

हाल के समय में WWE में वापसी करने वाले सुपरस्टार्स में अगर सबसे अनलकी सुपरस्टार कोई है तो वह केवल शेल्टन बैंजामिन हैं। जुलाई 2016 में धमाकेदार वापसी करने के बाद उन्हें एड़ी की चोट से गुजरना पड़ा। इसके बाद फैंस को उनके अगले साले अगस्त तक कोई भी मुकाबले देखने को नहीं मिले।

इसके अलावा चीजें तब और खराब हो गईं जब कंपनी में उनका काफी कम यूज किया गया। इसमें कोई शक नहीं है कि शेल्टन बेंजामिन एक टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन वह WWE में अपनी जगह पक्की करने में सफल नहीं हुए हैं।

इस बात की संभावना है कि WWE 2019 में शेल्टन बैंजामिन को कंपनी से रिलीज कर सकती है। आपको बता दें कि शेल्टन बैंजामिन WWE में यूनाइटेड स्टेट चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।

Get WWE News in Hindi Here

रूक सकते हैं: जैक रायडर

Ryder still has plenty of fans from his 2011 push.

WWE में जैक रायडर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं। एक दिन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके जैक रायडर के पास अभी कोई बड़ा मुकाबला नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने उन्हें अभी किसी बड़ी स्टोरीलाइन में बुक नहीं किया है।

कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे कंपनी जैक रायडर पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहती है। ऐसे में संभावना बढ़ जाती है कि वह WWE से अलग होकर किसी दूसरी कंपनी में जा सकते हैं। हालांकि WWE में उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए कंपनी उन्हें अलग होने नहीं देगी।

हमारे ख्याल से साल 2019 में जैक रायडर कंपनी में रूक सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कहीं ना कहीं उनके लिए कुछ प्लान जरूर किया होगा। कंपनी इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानती है कि जैक रायडर ना केवल रिंग में काफी शानदार है बल्कि माइक कौशल में भी बाकी रैसलर्स से कम नहीं हैं।

निकाले जा सकते हैं: हीडियो इटामी

Itami, back during his time in NXT.

जापान के सुपरस्टार हीडियो इटामी ने जब NXT में डेब्यू करने के साथ खूब सुर्खियां बटोरी। कई फैंस को लगा कि वह जल्द की NXT से WWE में आकर बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। हीडियो इटामी NXT में 'NXT5' का हिस्सा थे जिसमें फिन बैलर, नेविल, सैमी जेन और केविन ओवेंस शामिल थे।

हालांकि WWE ने हीडियो इटामी को उतने मौके नहीं दिए जिसके वह हकदार थे। इसके अलावा हीडियो इटामी की चोटो ने उनके करियर पर काफी असर डाला। इसके अलावा उन्हें WWE में उन बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल होने का मौका नहीं मिला जो उन्हें जरूर मिलने चाहिए थे।

इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि साल 2019 में WWE उन्हें कंपनी से रिलीज किए जाने पर विचार कर सकती है। हीडियो इटामी जब NXT में आए थे तो यह कहा जाता था कि वह जापान में WWE की मार्केट बढ़ाने के लिए परफेक्ट हैं।

रूक सकते हैं: डॉल्फ ज़िगलर

Ziggler has teased leaving the WWE for years.

पिछले काफी समय से डॉल्फ ज़िगलर के कंपनी छोड़ने की अफवाहे चल रही हैं लेकिन अभी तक वह कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं। इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि डॉल्फ ज़िगलर ने रिंग के अंदर और रिंग के बाहर काफी सफलता हासिल की है।

डॉल्फ ज़िगलर कंपनी में लंबे समय से बिग पुश का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें इस साल मिली। हालांकि अभी तक मेन इवेंट पिक्चर में शामिल नहीं हुए हैं। इस साल मिले पुश के बाद इस बात की संभावना पूरी है कि डॉल्फ ज़िगलर 2019 में कंपनी में ही रहेंगे।

वर्तमान में वह मंडे नाइट रॉ में ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर के साथ दुश्मनी में शामिल हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2019 में हमें डॉल्फ ज़िगलर के ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर के साथ कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

निकाले जा सकते हैं: गैलोज और एंडरसन

The Good Brothers joined WWE with a lot of hype but now struggle for air time.

पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन के रूप में गैलोज और एंडरसन ने WWE में थोड़ी बहुत सफलता हासिल की लेकिन उन्हें उतनी भी सफलता नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। साल 2016 में एजे स्टाइल्स के टीम अप होने के बाद उन्होंने कई शानदार मुकाबले दिए। इसके बाद एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में सिंगल्स परफॉर्मेर के रूप में काम करने लगे।

गैलोज और एंडरसन को कई मौके पर अच्छी बुकिंग मिली तो कई मौंको पर खराब बुकिंग ने उनके करेक्टर को काफी नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में चल स्थिति को देखें तो WWE के पास गैलोज और एंडरसन के लिए कोई खास प्लान नज़र नहीं आ रहा है।

इस बात की संभावना है कि साल 2019 में गैलोज और एंडरसन को WWE कंपनी से रिलीज कर सकती है। एक फैन होने के नाते हम चाहते हैं कि गैलोज और एंडरसन WWE का हिस्सा बने रहे क्योंकि उनमें वह क्षमता है जो किसी भी टैग टीम में नहीं है।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links