3 WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में कंपनी से निकाले जा सकते हैं और 2 जो कंपनी में रूक सकते हैं

Should the Show-off stay or go in 2019?

रूक सकते हैं: जैक रायडर

Ad
Ryder still has plenty of fans from his 2011 push.

WWE में जैक रायडर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं। एक दिन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके जैक रायडर के पास अभी कोई बड़ा मुकाबला नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने उन्हें अभी किसी बड़ी स्टोरीलाइन में बुक नहीं किया है।

Ad

कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे कंपनी जैक रायडर पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहती है। ऐसे में संभावना बढ़ जाती है कि वह WWE से अलग होकर किसी दूसरी कंपनी में जा सकते हैं। हालांकि WWE में उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए कंपनी उन्हें अलग होने नहीं देगी।

हमारे ख्याल से साल 2019 में जैक रायडर कंपनी में रूक सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कहीं ना कहीं उनके लिए कुछ प्लान जरूर किया होगा। कंपनी इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानती है कि जैक रायडर ना केवल रिंग में काफी शानदार है बल्कि माइक कौशल में भी बाकी रैसलर्स से कम नहीं हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications