WWE: WWE का 2023 सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ था और अभी तक रॉयल रंबल (Royal Rumble) और एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट्स फैंस के लिए बहुत मनोरंजक साबित हुए हैं। इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारी चल रही है और उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि इस साल किन रेसलर्स को पूरी दुनिया पर छाने का मौका मिलेगा।इतिहास गवाह रहा है कि WrestleMania के बाद ही नए सीजन की शुरुआत होती है और यहीं से तय होता है कि अगले एक साल तक किन सुपरस्टार्स को सबसे बड़ा पुश मिल सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जो साल 2023 को डॉमिनेट कर सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार ब्रे वायटWYATT 6@Windham6This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight479795380This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight https://t.co/nQHYWNq7CLब्रे वायट ने करीब एक साल तक रेसलिंग से दूर रहने के बाद Extreme Rules 2022 में WWE में वापसी की थी। उसके बाद उनके कैरेक्टर को बहुत शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और कहा जा रहा था कि WrestleMania 39 के लिए उनकी ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड का प्लान बनाया गया था, लेकिन लैसनर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।अगर ये स्टोरीलाइन शुरू हुई होती तो वायट का किरदार जाहिर तौर पर चर्चा का विषय बन चुका होता। खैर लैसनर के साथ उनकी स्टोरीलाइन शुरू नहीं हो पाई, लेकिन Raw XXX में द अंडरटेकर के साथ मोमेंट शेयर करना ही दर्शा रहा था कि वायट का करियर ऐतिहासिक रहने वाला है। ऐसी स्थिति में WrestleMania 39 के बाद उन्हें बहुत बड़ी स्टोरीलाइन मिल सकती है और संभव है कि वो इस साल अपने सभी विरोधियों को डॉमिनेट करते हुए नज़र आएं।#)ओस्काASUKA / 明日華@WWEAsuka5860441https://t.co/2bsXwg5P0Bओस्का कुछ महीनों पहले तक मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की दोस्त के रूप में नज़र आ रही थीं, लेकिन अब चैंपियन की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं। WrestleMania 39 में उन्हीं के खिलाफ ब्लेयर को अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। आपको याद दिला दें कि ओस्का ने इस साल की शुरुआत में अपने 'काना' किरदार में वापसी की थी।उन्हें गिमिक में बदलाव के बाद बहुत मजबूत दिखाया गया है और Elimination Chamber मैच जीतते हुए ब्लेयर के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था। ब्लेयर का टाइटल रन बहुत जल्द 350 दिनों के आंकड़े को पार कर जाएगा, लेकिन नए किरदार में ओस्का ने अपने सभी मैच जीते हैं। यही शानदार मोमेंटम इस बात का सबूत है कि मेनिया में जापानी सुपरस्टार नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं और संभव है कि उनका टाइटल रन बहुत लंबा चल सकता है।#)ऑस्टिन थ्योरीAustin Theory@_Theory1The Greatest 3276262The Greatest 🚀 https://t.co/kHTBECfQTaमौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के जॉन सीना के साथ मैच के संकेत पहली बार पिछले साल मिले थे, जब उन्होंने ट्विटर के जरिए द चैम्प पर तंज़ कसे थे। वहीं Raw के एक हालिया एपिसोड में जॉन ने वापसी करते हुए WrestleMania 39 के लिए थ्योरी के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि थ्योरी को एक फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है और मेनिया जैसे बड़े इवेंट में जॉन सीना जैसे दिग्गज पर एक जीत उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है। वहीं उनके अभी तक के पुश को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जॉन के साथ एक अच्छा मैच भी उनके करियर के लिए बहुत फायदेमंद होगा और संभव है कि इस साल के अंत तक वो कंपनी के टॉप सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बन चुके होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।