#2 बेली
NXT में बेली विमेंस रैसलिंग के साथ इस शो के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखी जा रही थी। उनके डेब्यू को लेकर WWE फैंस में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा था, लेकिन अपने डेब्यू के बाद से बैली को वो जादू नहीं कायम रख सकी जो उन्होंने NXT में बनाया था। साशा बैंक्स के साथ बेहद निराशानक स्टोरीलाइन की वजह से फैंस बैकी करैक्टर से पूरी तरह से जुड़ नहीं पाए। WWE क्रिएटिव राइटर ने कई बार उनके हील टर्न को लेकर भी हिंट दिया लेकिन कभी भी हील टर्न नहीं दिया।
रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद अब बेली को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया है। जहां पर पहले ही दिन उनका सामना रिंग में बेकी लिंच से हुआ था। ऐसे में जब स्मैकडाउन के कई बड़े स्टार रॉ में जा चुके हैं तो WWE मैनेजेमेंट एक बार फिर से बेली को बड़ा पुश देने के बारें में सोच सकता है।