#1 फिन बैलर
NJPW के सबसे बड़े स्टार्स में से एक फिन ने जब WWE में कदम रखा था तो फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे। NXT में फिन शो के रूप में सामने आए। शो में उन्होंने NXT चैंपियनशिप जीती। रॉ में भी उनका डेब्यू बेहद यादगार रहा था। अपने डेब्यू नाइट में उन्होंने रोमन रेंस को क्लीन पिन किया था। समरस्लैम में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रैसलर थे, लेकिन इस फाइट के दौरान ही उनका कंधा चोटिल हो गया था और उन्हें अगले ही दिन ही अपना टायटल छोड़ना पड़ा था।
चोट से वापसी के बाद से फिन कभी भी टॉप पर नहीं पहुँच सके, हालांकि ये साल उनके अभी तक अच्छा रहा है। साल की शुरुआत में ही रॉयल रम्बल में उनका सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर से हुआ था। इस फाइट में फिन को हार का सामना करना पड़ा था। फिन इस समय Intercontinental चैंपियन हैं और स्मैकडाउन से एजे स्टाइल्स रॉ में ड्राफ्ट कर दिए गए हैं। ऐसे में फिन स्मैकडाउन में एक बार फिर से खुद को साबित कर मेन इवेंट प्लेयर बन सकते हैं।