3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अगले साल Hall Of Fame में शामिल किया जा सकता है

The World's Largest Athlete

#1 केन

Ad

Kane is a legend

केन को WWE में आए 23 साल हो चुके है और इन्होंने कंपनी में कई किरदारों में रहकर काम किया है। वह अंडरटेकर के भाई के तौर पर भी नजर आए और WWE के इतिहास में सबसे शानदार पलों का हिस्सा भी रहे हैं। 51 साल की उम्र में इन्होंने रिंग के अंदर काफी कुछ हासिल किया है। इन्होंने WWE चैंपियनशिप, ECW चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, हार्डकोर चैंपियनशिप और WWE टैग टीम टाइटल्स को जीता है। हाल ही में इन्होंने एक्सट्रीम रूल्स 2018 में एक मैच लड़ा जहां उन्होंने डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर द ब्लजन ब्रदर्स का सामना किया। भले ही इन दोनों को इस मैच में हार मिली हो लेकिन बाद में इन्हें नॉक्स काउंटी का मेयर घोषित कर दिया गया। अब इनकी जिम्मेदारी और बढ़ चुकी है और अब वह WWE में कम नजर आएंगे लेकिन यह कंफर्म कर दिया है कि वह आने वाले समय में कई WWE इवेंट्स का हिस्सा जरूर होंगे। ऐसे में संभावना है कि WWE अगले साल केन को हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में शामिल करे और इन्हें खुद अंडरटेकर इंडक्ट कर सकते हैं। लेखक- इजराइल लुटेटे अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications