3 रिटायर्ड WWE सुपरस्टार्स जिन्हें दोबारा लड़ने नहीं दिया जाएगा और 2 सुपरस्टार जो जल्द ही रिटायर हो सकते हैं

Let's look at 3 retired WWE Superstars Vince McMahon won't let return and 2 that could retire next

#2 जल्द ही रिटायर हो सकते हैं: केन

Ad
WWE Smackdown Live Tour in Durban

केन एक समय पर WWE के सबसे डरावने रेसलर्स में से एक हुआ करते थे। हालांकि पिछले कुछ सालों में इनके किरदार को काफी नुकसान हुआ है और इसमें WWE की ही गलती है।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन इस समय ज्यादा रेसलिंग नहीं करते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि वह नॉक्स काउंटी, टेनेसी के मेयर हैं और अपने राजनीतिक करियर के ऊपर ध्यान ज्यादा देना चाहते हैं। केन की भी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और इस वजह से वह आने वाले समय में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

#1 दोबारा लड़ने नहीं दिया जाएगा: स्टिंग

Sting vs The Undertaker

स्टिंग ने साल 2014 में WWE में कदम रखा था और ट्रिपल एच के साथ दुश्मनी की थी। इस दुश्मनी के चलते दोनों रेसलर्स के बीच रेसलमेनिया में मैच हुआ लेकिन इस मैच में ट्रिपल एच की जीत हुई। फैंस को मैच में स्टिंग की जीत देखनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इसके बाद उनकी दुश्मनी सैथ रॉलिंस से हुई और एक मैच के दौरान स्टिंग की गर्दन में चोट लग गई। इसके कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा। हालांकि स्टिंग ने कई बार बोला है कि वह द अंडरटेकर के खिलाफ रेसलिंग करना चाहते हैं लेकिन विंस इस मैच को कभी होने नहीं देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications