#2 कभी विलेन नहीं बने: रे मिस्टीरियो
एक शुद्ध हीरो की बात करते समय कोई रे मिस्टीरियो का नाम कैसे नहीं लेगा। 2002 में WWE डेब्यू करने वाले मिस्टीरियो को कभी विलेन के रूप में नहीं दिखाया गया है और रेसलिंग फैंस रिंग में उनकी तेजी को काफी पसंद करते हैं। WWE ने उन्हें हीरो बनाए रखकर काफी अच्छा निर्णय लिया था क्योंकि फैंस की नजरों में मिस्टीरियो विलेन के रूप में रह ही नहीं सकते थे।
#2 कभी हीरो नहीं बने: वेड बारेट
2010 में बैरेट ने WWE को पूरी तरह से उलट-पलट दिया था जब उन्होंने रॉ में अपने NXT साथियों के साथ काफी तबाही मचाई थी और उनके रास्ते में जो भी आया था उसे बर्बाद किया था। अगले कुछ महीनों तक बारेट कंपनी के टॉप हील थे और उन्होंने जॉन सीना के साथ फ्यूड किया था।
कुछ समय बाद ही उन्हें मिड-कार्डर बना दिया गया, लेकिन कंपनी छोड़ने तक उन्हें हीरो के रूप में नहीं दिखाया गया।