3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2019 से पहले वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनना चाहिए

For Rusev, everyday is Rusev Day

ब्रांड विभाजन और NXT से सुपरस्टार्स लेने के बाद के बाद रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार्स की भरमार हो गई है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो NXT में सफलता हासिल करने के बाद WWE में भी सफलता हासिल कर रहे हैं। हालांकि कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो मेन रोस्टर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब तो हो गए हैं लेकिन वह सफल नहीं हो पाए हैं। इसके लिए काफी हद तक WWE की क्रिएटिव टीम को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने NXT चैंपियनशिप जीती लेकिन WWE में अभी भी अपने पहले टाइटल का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो लंबे समय से टाइटल के इंतजार में हैं लेकिन किसी न किसी कारण वह टाइटल जीतने में सफल नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें 2019 से पहले वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनना चाहिए।

Ad

रूसेव

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए रूसेव का मुकाबला एजे स्टाइल्स से हुआ। इस मुकाबले में रूसेव टाइटल जीतने में सफल नहीं हुए और एक बार फिर से टाइटल से दूर हो गए। रूसेव ने कई मौकों पर साबित किया कि वह WWE चैंपियन बनने के हकदार हैं। भले ही एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी रूसेव के लिए टाइटल जीतने के लिए सही जगह, सही समय ना हो लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि रूसेव चैंपियन बनने के हकदार हैं। रूसेव की फैंस में पॉपुलरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगया जा सकता है कि हील के रुप में होने के बाद भी फैंस की ओर से उनके लिए शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। वर्तमान समय में WWE में रूसेव डे सबसे अच्छी चीजों में से एक है।

ड्रू मैकइंटायर

Drew McIntyre was the chosen one
Ad

ड्रू मैकइंटायर ने इस साल मेन रोस्टर पर शानदार एंट्री की। इससे पहले वह WWE NXT में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने NXT टेरओवर पर बॉबी रूड के खिलाफ NXT चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि इसके बाद उन्हें चोट का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें अपना टाइटल एंड्राडे सिएन अल्मास के खिलाफ गंवाना पड़ा। इसके बाद उन्हें मेन रोस्टर के लिए बुलावा आ गया। ड्रू मैकइंटायर ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने जल्दी पुश दिया। विंस के लिए ड्रू भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन थे लेकिन अभी तक ड्रू ने WWE चैंपियनशिप नहीं जीती है। हमारे ख्याल से WWE को 2019 से पहले ड्रू को टाइटल पिक्चर में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मैकइंटायर इस साल WWE चैंपियन जरूर बनेंगे।

समोआ जो

The Samoan Machine
Ad

इस बात से शायद कोई इंकार नहीं कर सकता है कि समोआ WWE में वर्ल्ड टाइटल जीतने के हकदार हैं। समोआ जो का NXT में शानदार सफर रहा है जहां वह NXT चैंपियन बने थे। इसके बाद मेन रोस्टर में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की। एक्सट्रीम रूल्स 2017 में उन्होंने फैटल 4वें मैच में शानदार जीत हासिल की और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने। हालांकि वह टाइटल जीतने में सफल नहीं हुए। लेकिन लैसनर के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने ये साबित किया कि वह WWE चैंपियन बनने के योग्य हैं। हाल ही में चल रही अफवाहों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि समोआ जो समरस्लैम पीपीवी पर WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला कर सकते हैं। लेखक: इज़राइल लुटेते, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications