ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने इस साल मेन रोस्टर पर शानदार एंट्री की। इससे पहले वह WWE NXT में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। उन्होंने NXT टेरओवर पर बॉबी रूड के खिलाफ NXT चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि इसके बाद उन्हें चोट का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें अपना टाइटल एंड्राडे सिएन अल्मास के खिलाफ गंवाना पड़ा। इसके बाद उन्हें मेन रोस्टर के लिए बुलावा आ गया। ड्रू मैकइंटायर ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने जल्दी पुश दिया। विंस के लिए ड्रू भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन थे लेकिन अभी तक ड्रू ने WWE चैंपियनशिप नहीं जीती है। हमारे ख्याल से WWE को 2019 से पहले ड्रू को टाइटल पिक्चर में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मैकइंटायर इस साल WWE चैंपियन जरूर बनेंगे।
Edited by Staff Editor