WWE में कई सारे लैजेंड हील रहे हैं, जिन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। हम सभी जानते हैं कि कैसे एक हील फेस के करैक्टर को फैंस के सामने लाने के लिए काम करता है। हाल ही में WWE ने बैकी लिंच का भी हील टर्न करवाया था, जिसके बाद वो अब स्मैकडाउन लाइव में महिला डिवीजन के शीर्ष पर हैं, और उन्हें "द मैन" के नाम से भी बुलाया जाता है।
हम उन 3 रैसलर्स की बात करने वाले हैं, जिन्हें इस साल हील टर्न कर लेना चाहिए।
#1 बॉबी रूड
बॉबी रूड वर्तमान में चैड गेबल के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। हालांकि, इस बात से कोई इंकार नहीं करेगा कि रूड अपने दम पर कितना कुछ कर सकते हैं, बशर्ते वह एक हील टर्न लें। WWE को बॉबी रूड के TNA रन से सीखने की जरूरत है, जहां पर वे एक बड़े हील के रूप में सफल थे। वहां पर एक हील के तौर पर वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे।
हालांकि, जब से उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में एक फेस के रूप में शुरुआत की, ऐसा कभी नहीं लगा कि WWE के पास उनके लिए कोई बड़ी योजना है। उन्हें बस अपने करियर में एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैपियन बनाया गया जो उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर जीती थी। जिसे वो 54 दिन बाद हार गए। तब से, उन्हें रॉ के मिड-कार्ड में ही रखा गया है, और चैड गेबल के साथ उनकी टैग टीम बना दी गई है।
हो सकता है रूड और गेबल अपनी चैंपियनशिप को द रिवाइवल के खिलाफ गंवा दें, फिर बॉबी रूड गेबल पर हमला करके अपना हील टर्न कर लें। वह न केवल गेबल बल्कि पूरे WWE यूनिवर्स की तुलना में खुद को बेहतर घोषित करके अपने TNA के दिनों को वापस ला सकते थे। WWE को बॉबी रूड को हील के रूप में उपयोग करना शुरू करना होगा। अगर उनके कैरेक्ट को अच्छी तरह से निभाया जाता है, तो वह WWE में एक सफल रैसलर बन सकते हैं।
Get WWE News in Hindi here